सिंगल मदर बन बेटी की परवरिश कर रहीं तलाकशुदा संजीदा शेख, कहा- 'मीडिया को घर बुलाकर दुख नहीं जताती'
Sanjeeda Shaikh Talks About Her Divorce: एक्ट्रेस संजीदा शेख इन दिनों अपनी वेब सीरीज हीरामंडी के कारण सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में अभिनेत्री ने अपने तलाक के बारे में बात की है.
![सिंगल मदर बन बेटी की परवरिश कर रहीं तलाकशुदा संजीदा शेख, कहा- 'मीडिया को घर बुलाकर दुख नहीं जताती' Heeramandi actress sanjeeda shaikh talks about her divorce and says she got strength from daughter and mother सिंगल मदर बन बेटी की परवरिश कर रहीं तलाकशुदा संजीदा शेख, कहा- 'मीडिया को घर बुलाकर दुख नहीं जताती'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/11/ab962563f6a7519c64315b3356fadd4c17154274449871014_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sanjeeda Shaikh Talks About Her Divorce: एक्ट्रेस संजीदा शेख इन दिनों अपने करियर की बुलंदियों पर हैं. हाल ही में उनकी वेब सीरीज हीरामंडी रिलीज हुई है. इस सीरीज में वह वहीदा के किरदार में हैं. संजीदा की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है और उनका किरदार भी खूब पसंद किया जा रहा है. संजीदा शेख निजी जिंदगी के अलावा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के लिए भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. संजीदा की शादी अभिनेता आमिर अली के साथ हुई थी, लेकिन सबकुछ सही न चलने के कारण दोनों का तलाक 2021 में हो गया था.
सिंगल मदर हैं संजीदा शेख
संजीदा और आमिर को सेरोगेसी के जरिए माता-पिता बनने का सुख मिला था. उनकी एक बेटी है, जिसका नाम आयरा है. तलाक के बाद आयरा की कस्टडी संजीदा को दे दी गई और अब वह सिंगल मदर बनकर अपनी बेटी की परवरिश कर रही हैं. हाल ही में बॉलीवुड बबल के साथ एक्ट्रेस ने बातचीत की और बताया कि कैसे अपनी जिंदगी के कठिन समय में उन्होंने संघर्ष किया है.
बेटी मेरी ताकत है
संदीजा ने कहा, ‘मैं उन लोगों में से नहीं हूं, जो हर छोटी-छोटी चीज को लेकर सोशल मीडिया पर बात करता है. या फिर मीडिया को घर बुलाकर बताएं कि हां मेरी जिंदगी में क्या हो रहा है. मेरे पास बात करने के लिए लोग हैं और इसके लिए मुझे कैमरे की जरूरत तो नहीं है. मेरे पास मेरा परिवार है, मेरी मां, भाई और बेटी सभी लोग हैं. मेरी बेटी बहुत छोटी है अभी. वह भले ही चार साल की है, लेकिन चीजें समझती है. मेरी बेटी मेरे लिए जीवन में एक आशीर्वाद है और उसने मुझे बहुत ताकत दी है’.
View this post on Instagram
मेरी मां ने बहुत सपोर्ट किया
इस दौरान संजीदा ने अपनी मां के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि जब आमिर के साथ उनका तलाक हो गया था, उस वक्त मां ने बहुत सपोर्ट किया था. संजीदा कहती हैं, ‘मेरी मां बहुत सपोर्टिव हैं, बहुत स्ट्रॉन्ग हैं वह. जिंदगी में उन्होंने मेरी बहुत मदद की है. मेरी मां को कभी इस बात की चिंता नहीं हुई कि दुनिया क्या कहेगी. उन्होंने हमेशा मुझसे कहा कि फैसले अपने लिए लो, अपने बच्चे के लिए लो, जो कि मैं हमेशा करती हूं और मुझे खुद पर गर्व है’.
जिंदगी में कई दोस्त खोए
इससे पहले गलाटा को दिए एक इंटरव्यू के दौरान संजीदा ने कहा था कि उनकी निजी जिंदगी में जो कुछ भी हुआ वह सिर्फ उनका अनुभव था. उसने एक्ट्रेस को एक अच्छा इंसान बनाया. इसके अलावा संजीदा ने यह भी बताया था कि तलाक के दौरान उन्होंने कई दोस्त खो दिए. संजीदा बोलीं, ‘कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कि मेरे दोस्त नहीं हैं, मैं उनके बिना बेहतर हूं. मैं अब बहुत खुश हूं और वह वो अनुभव हैं जो कि आपको सिखाते हैं कि जिंदगी में इतने सारे लोगों की जरूरत नहीं है’.
यह भी पढ़ें: Abdu Rozik की अपनी दुल्हनिया अमीरा से कैसे हुई थी पहली मुलाकात? डेटिंग के बाद अब करने जा रहे शादी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)