'हीरामंडी' में बेहतरीन शॉट देने पर भंसाली एक्टर्स को देते थे ये इनाम, 'फत्तो' ने बताई सेट से जुड़ी दिलचस्प बात
Heeramandi: एक्ट्रेस जयति भाटिया ने 'हीरामंडी' में फत्तो का किरदार निभाया है. हाल ही में जयति ने 'हीरामंडी' में संजय लीला भंसाली के काम करने के तरीके और उनके स्वभाव को लेकर बात की.
Heeramandi The Diamond Bazaar: संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' को खूब पसंद किया गया है. 8 एपिसोड की इस वेब सीरीज की हर किसी ने तारीफ की. भंसाली अपनी काम को लेकर कितने सीरियस हैं, इस बात से तो हर कोई वाकिफ है. साथ ही संजय लीला भंसाली फिल्मों की शूटिंग के टाइम हर एक छोटी चीज को फोकस में रखते हैं और बारीकियों पर पूरा ध्यान देते हैं. यही वजह है कि हर एक फिल्मों में उनकी क्रिएटिविटी साफ दिखती है.
'हीरामंडी' की फत्तो ने भंसाली को लेकर किया खुलासा
वेब सीरीज 'हीरामंडी' के लिए भंसाली ने कई बेहतरीन एक्ट्रेसेस को कास्ट किया, हर किसी ने अपनी एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस भी किया. हालांकि शर्मिन सहगल को एक्टिंग की वजह से काफी ट्रोल होना पड़ा. लेकिन आपको बता दें कि इन एक्ट्रेसेस के अलावा भी वेब सीरीज में कई ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने भले ही छोटे रोल किए हो लेकिन उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से खूब वाहवाही बटोरी. इसी लिस्ट में जयति भाटिया का नाम भी शामिल है.
View this post on Instagram
जी हां टीवी शो 'ससुराल सिमर का' फेम एक्ट्रेस जयति भाटिया ने 'हीरामंडी' में फत्तो का किरदार निभाया है. हाल ही में जयति ने 'हीरामंडी' में संजय लीला भंसाली के काम करने के तरीके और उनके स्वभाव को लेकर बात की. उन्होंने खुलासा किया कि इस वेब सीरीज के सेट पर जब एक्टर्स ने बेहतरीन शॉट दिया तो भंसाली ने उन्हें इनाम के तौर पर 500 रुपये दिए. उन्होंने अपने अनुभव के बारे में बात की.
'इनाम के तौर पर देते थे 500 रुपये'
जयति भाटिया ने बताया, 'जब उन्हें कोई भी शॉट अच्छा लगता है, तो वे ठीक नहीं कहते हैं. वह इनाम के तौर पर 500 रुपये देते है. एक्ट्रेस ने कहा कि जब भी शूटिंग में किसी भी एक्टर ने बढ़िया शॉट दिया है तो भंसाली ने हमेशा इनाम दिया और उन्हें खुद भी तीन बार ये सम्मान तीन बार मिला था. इससे पहले, एक्टर इंद्रेश मलिक जिन्होंने शो में उस्तादजी का किरदार निभाया है, ने भी खुलासा किया था कि उनके शॉट से भंसाली खुश हुए थे तो उन्होंने उन्हें 500 रुपये का इनाम दिया था.
View this post on Instagram
बता दें कि हीरामंडी एक पीरियड ड्रामा सीरीज़ है जो ब्रिटिश राज के खिलाफ स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान लाहौर की हीरामंडी में तवायफों के जीवन पर आधारित है. इस सीरीज में अदिति राय हैदरी, ऋचा चड्ढा, मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, शर्मिन सहगल, संजीदा शेख, ताहा शाह बादुशा, फरीदा जलाल, शेखर सुमन और अध्ययन सुमन नजर आए हैं.
यह भी पढ़ें: सेलेब्स जिन्हें अंबानी ने बेटे की सेकेंड प्री-वेडिंग में नहीं बुलाया, बच्चन से अक्षय तक, बड़े नाम हैं शामिल