(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'हीरामंडी' से लेकर 'जमनापार' तक, इन सीरीज और फिल्मों का रहा ओटीटी पर जलवा, कई मिलियन लोगों ने देखा
Most Viewed Shows-Films: 'हीरामंडी' से लेकर 'जमनापार' तक कई सीरीज और फिल्मों को पिछले हफ्ते ओटीटी पर काफी लोगों ने देखा है. इन सीरीज को ओटीटी पर कई मिलियन व्यूज मिले हैं.
Most Viewed Shows-Films: ओटीटी की दुनिया वक्त के साथ-साथ काफी बड़ी होती जा रही है. फिल्म हों या सीरीज, इन दिनों ऑडियंस ओटीटी प्लेटफॉर्म का खूब लुत्फ उठा रहे हैं. 'हीरामंडी' से लेकर 'जमनापार' तक कई सीरीज और फिल्में इन दिनों खूब चर्चा में हैं. इन सीरीज और फिल्मों को पिछले हफ्ते ओटीटी पर कई मिलियन व्यूज मिले हैं.
'बाहुबली: द क्राउन ऑफ ब्लड'
'बाहुबली: द क्राउन ऑफ बॉलीवुड' को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. ये सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर अवेलेबल है. इस सीरीज को पिछले हफ्ते काफी अच्छे व्यूज मिले हैं. फिल्म कंपैनियन के मुताबिक 'बाहुबली: द क्राउन ऑफ ब्लड' को 4 मिलियन व्यूज मिले हैं.
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो'
कपिल शर्मा का कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' फैंस की फेवरेट लिस्ट का हिस्सा रहता है. पिछले हफ्ते के एपिसोड में बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर और फराह खान आए थे. ऐसे में शो को नेटफ्लिक्स पर काफी अच्छे व्यूज मिले और इसे 3.4 मिलियन लोगों ने देखा.
'बालवीर 4'
सुपरनैचुरल पावर्स पर बेस्ड शो 'बालवीर' बच्चों के साथ-साथ यूथ को भी काफी पसंद आता है. इसका चौथा सीजन आ चुका है और सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रहा है. पिछले हफ्ते 'बालवीर 4' को काफी लोगों ने देखा और इसके व्यूज 2.1 मिलियन रहे.
'जमनापार'
रित्विक साहोरे और वरुण बडोला की 'जमनापार' को भी लोग पसंद कर रहे हैं. सीरीज अमेजन मीनी टीवी पर अवेलेबल है और इसे पिछले वीक 1.9 मिलियन लोगों ने वॉच किया है.
'हीरामंडी'
संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और सीरीज तभी से लगातार चर्चा में बनी हुई है. 8 एपिसोड्स की ये सीरीज हर हफ्ते टॉप वॉच्ड लिस्ट में शामिल हो रही है. पिछले हफ्ते भी 'हीरामंडी' को 1.8 मिलियन व्यूज मिले हैं.