Heeramandi Season 2 Release Date: बॉलीवुड निर्देशक संजय लीला भंसाली की हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज 'हीरामंडी' ने दर्शकों का दिल जीता है. इसकी अपार सफलता के बीच 'हीरामंडी सीजन 2' को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं. नेटफ्लिक्स ने इसके अगले सीजन की घोषणा कर दी है. आइए ऐसे में इसकी कहानी, रिलीज डेट और कास्ट के बारे में जानते हैं. 


हीरामंडी 2 की कहानी (Heeramandi Season 2 Plot)






ओटीटी पर हीरामंडी के दमदार प्रदर्शन के बीच अब इसके अगले सीजन को लेकर बज बना हुआ है. हीरामंडी सीजन 2 के लिए संजय लीला भंसाली ने अपनी कमर कस ली है. इसे लेकर नेटफ्लिक्स पर और भंसाली प्रोडक्शन्स की ओर से आधिकारिक ऐलान भी हो गया है. साथ ही भंसाली ने बताया है कि तवायफें अब कोलकाता और मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री में अपने फ्यूचर की तलाश में रहेगी. उन्होंने बताया कि आगे की कहानी रोमांच से भरपूर होगी.


हीरामंडी 2 की कास्ट (Heeramandi Season 2 Cast)


हीरामंडी सीजन 2 की कास्ट को लेकर बात करें तो इसमें किसी बदलाव की संभावना नजर नहीं आ रही है. हीरामंडी के प्रदर्शन को देखते हुए भंसाली अपनी इसी स्टारकास्ट के साथ अगले सीजन का निर्देशन कर सकते हैं. स्टार कास्ट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन 'हीरामंडी' के अंत के बाद अगले सीजन में दोबारा शर्मिन सहगल, संजीदा शेख, सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, शेखर सुमन और फरदीन खान देखने को मिल सकते हैं. 


हीरामंडी 2 का टीजर कब आएगा (Heeramandi Season 2 Teaser)



हीरामंडी सीजन 2 की हलचल के बीच फैंस इसके टीजर और ट्रेलर की रिलीज डेट भी जानना चाहते हैं. हालांकि, अभी तक हीरामंडी सीजन 2 की शूटिंग की शुरू नहीं हुई है ऐसे में टीजर और ट्रेलर तो अभी काफी दूर की बात है. इसके लिए अभी लंबा इंतजार करना होगा.


हीरामंडी 2 की रिलीज डेट (Heeramandi Season 2 Release Date)


हीरामंडी सीजन 2 की रिलीज डेट क्या होगी? इस सवाल का जवाब भी दर्शक ढूंढने लगे हैं. लेकिन आपको बता दें कि अभी सिर्फ नेटफ्लिक्स और संजय लीला भंसाली ने हीरामंडी सीजन 2 का ऐलान किया है न कि इसकी रिलीज डेट का. गौरतलब है कि 'हीरामंडी' के ऐलान के बाद इसे रिलीज होने में तीन साल लग गए थे. अब देखना होगा कि सीजन 2 कब तक स्ट्रीम किया जाएगा.


200 करोड़ रुपये था 'हीरामंडी' का बजट


हीरामंडी सीजन 2 के बजट को लेकर अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिन आपको बता दें कि हीरामंडी पर मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया है. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हीरामंडी का बजट 200 करोड़ रुपये था.


यह भी पढ़ें: कोई 45 तो कोई 56...उम्र के इस पड़ाव पर भी कुंवारे हैं बॉलीवुड के वो फेमस एक्टर्स