Heeramandi में शर्मिन सहगल की एक्टिंग से खुश नहीं थे भंसाली? Jason Shah ने बताया सेट पर क्या-क्या हुआ
Jason Shah on Sharmin Segal Trolling: हीरामंडी में एक्ट्रेस शर्मिन सेगल ने आलमजेब का रोल निभाया था. इस रोल के लिए उन्हें काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी.

Jason Shah on Sharmin Segal Trolling: संजय लीला भंसाली की हीरामंडी काफी चर्चा में रही थी. इस सीरीज में मनीषा कोईराला, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, अदिती राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा और शर्मिन सेगल जैसे स्टार्स थे. कुछ एक्ट्रेसेस को अपना काम के लिए तारीफें मिल रही हैं, तो कुछ ट्रोलिंग का भी शिकार हो गईं. संजय लीला भंसाली की भांजी शर्मिन सेगल इस सीरीज में लीड रोल आलमजेब के किरदार में थीं. इस सीरीज में वो एक्सप्रेशनलेस नजर आई थीं, इसी कारण से उन्हें काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी.
इसके अलावा कपिल के शो में शर्मिन ने कहा था कि उन्होंने 16 बार ऑडिशन दिया था. उनका ये बयान भी बैकफायर कर गया था. फैंस का कहना था कि 16 बार ऑडिशन के बाद भी ऐसी एक्टिंग की. अब शो में कार्टराइट का रोल निभाने वाले जेसन शाह ने शर्मिन की ट्रोलिंग को लेकर रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा कि शर्मिन के कैरेक्टर में काम करने के लिए बहुत स्पेस था.
View this post on Instagram
शर्मिन की ट्रोलिंग पर क्या बोले जेसन?
ENT Live से बातचीत में शर्मिन सेगल को लेकर उन्होंने कहा, 'मुझे पर्सनली लगता है कि इमोशन्स और ज्यादा होना चाहिए थे.'
साथ ही जैसन ने शूटिंग का वाकया भी बताया. उन्होंने कहा, 'मुझे याद है कि संजय लीला भंसाली भी सेट पर बोल रहे थे दिमाग से एक्टिंग मत करो, दिल से एक्टिंग करो.'
जैसने ने बाद में ये भी कहा कि 'हो सकता है कि वो उससे वही चाहते होंगे. मुझे नहीं पता. हो सकता है कि वो इस कैरेक्टर से ये ही चाहते हों. ये डायरेक्टिव टेक है. उनके हाथ में होता है. वो अपना काम कर रही थी.'
जेसन शाह के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो बिग बॉस 10, चंद्रशेखर, झांसी की रानी, बैरिस्टर बाबू जैसे शोज कर चुके हैं. उन्होंने फितूर, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान, सालार जैसी फिल्में भी की हैं.
ये भी पढ़ें- शोएब इब्राहिम के बेटे रुहान ने पहली बार बोला 'अब्बा', मम्मी Dipika Kakar ने ऐसे किया रिएक्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

