शर्मिन सेगल ने अदिति राव हैदरी पर किया कमेंट तो नाराज फैंस ने लगा दी क्लास! बोले- 'इतने डायलॉग तो पूरी हीरामंडी में नहीं बोली'
Sharmin Segal Trolled By Netizens: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शर्मिन सेगल अदिति राव हैदरी को स्कूल गर्ल कहती नजर आ रही हैं. अदिति पर ऐसा कमेंट करने के बाद शर्मिन ट्रोल हो रही हैं.
![शर्मिन सेगल ने अदिति राव हैदरी पर किया कमेंट तो नाराज फैंस ने लगा दी क्लास! बोले- 'इतने डायलॉग तो पूरी हीरामंडी में नहीं बोली' heeramandi sharmin segal called aditi rao hydari a good school girl for punctuality fans slammed शर्मिन सेगल ने अदिति राव हैदरी पर किया कमेंट तो नाराज फैंस ने लगा दी क्लास! बोले- 'इतने डायलॉग तो पूरी हीरामंडी में नहीं बोली'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/26/37b96c3d0fab7df1e8beb6781f30d4a41716723788246646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sharmin Segal Trolled By Netizens: 'हीरामंडी' में आलमजेब का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शर्मिन सेगल लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस को सीरीज में एक्टिंग और एक्सप्रेशन ना दिखा पाने को लेकर ट्रोल किया जा रहा है. वहीं अब शर्मिन अपने रियल लाइफ बिहेव्यर को लेकर भी नेटिजन्स के निशाने पर आ गई हैं.
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शर्मिन सेगल इंटरव्यू देती दिख रही हैं. उनके साथ 'हीरामंडी' की दूसरी अदाकाराएं ऋचा चड्ढा और संजीदा शेख भी नजर आ रही हैं. इस दौरान शर्मिन 'हीरामंडी' में बिब्बोजान का किरदार निभाने वाली अदिति राव हैदरी को स्कूल गर्ल कहती सुनी जा सकती हैं.
View this post on Instagram
अदिति को बताया 'गुड स्कूल गर्ल'
शर्मिन सेगल कहती हैं- 'अदिति एक अच्छी स्कूल गर्ल हैं इसे प्लीज समझें कि वो आएगी और टीचर कहेगा कि आपको अपना होमवर्क इस वक्त तक सबमिट करना होगा. अदिति बिल्कुल वही करेगी और वो वर्ड लिमिट से एक शब्द भी ज्यादा नहीं लिखेगी. तो अदिति आपके लिए वो है और उसके हिसाब से सभी लेट हैं सिर्फ वो वक्त पर होती है.'
ट्रोल हुईं शर्मिन सेगल
शर्मिन सेगल का अदिति राव हैदरी पर ये कमेंट उनपर ही भारी पड़ गया है. इस वीडियो पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'हे भगवान, बहुत ज़्यादा जलन हो रही है. अदिति से अपना मुकाबला कर रही है, ये एक्टिंग भी नहीं कर सकती.' एक दूसरे शख्स ने लिखा- 'इतने डायलॉग तो पूरे 'हीरामंडी' में नहीं बोले.' इसके अलावा एक यूजर ने लिखा- 'ये ऐसे क्यों चिल्ला रही है? वो आपसे ज्यादा टैलेंटेड है.'
एक यूजर ने कमेंट किया- 'बहन को एक्टिंग के साथ-साथ कुछ तमीज भी सीखने की जरूरत है और सीनियर आर्टिस्ट की इज्जत करने की भी जरूरत है, ये मुझे सोनम कपूर की याद दिला रही हैं.'
ये भी पढ़ें: डिवोर्स नहीं लेंगे Hardik Pandya और Natasa Stankovic! पीआर स्ट्रैटेजी का हिस्सा हैं तलाक की खबरें?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)