Heeramandi: संजय लीला भंसाली सीरीज ‘हीरामंडी द डायमंड बाजार’ इन दिनों सुर्खियों में हैं. मल्टी स्टारर सीरीज 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी जिसके बाद से इस शो के तमाम कलाकारों की खूब चर्चा हो रही है. सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा के किरदार की भी खूब तारीफ हो रही है.


‘हीरामंडी’ में सोनाक्षी ने मां रेहाना और बेटी फरीदन का डबल रोल निभाया है. एक्ट्रेस की एक्टिंग की काफी सराहना हो रही है. इन सब के बीच सोनाक्षी ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि उन्होंने सीरीज देखने के बाद मल्लिकाजान यानी मनीषा कोइराला से माफी मांगी थी.   


सोनाक्षी सिन्हा ने मनीषा से क्यों मांगी माफी?
इंस्टेंट बॉलीवुड से बात करते हुए, सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, “मैं उनसे प्यार करती हूं. पूरी सीरीज देखने के बाद मैंने उनसे माफ़ी मांगी! मैं ऐसे था, मैंने यह कैसे किया है? मेरी ये मजाल कहां से आई! वह अद्भुत हैं और यही खूबसूरती है कि आपके सामने इतना अच्छा अभिनेता है क्योंकि वे आपको बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.


 यह मनीषा कोइराला हैं, जिन्हें हम देखते हुए बड़े हुए हैं, जिनके पास अमेजिंग काम है. मैंने सोचा कि मैं उनके सामने हूं, इसलिए बेहतर होगा कि मैं कुछ अच्छा करूं. एक-दूसरे के साथ हंसी-मजाक करना बहुत अच्छा होता है, आप इसमें पूरी तरह शामिल होते हैं. मुझे मनीषा मैम के साथ काम करने में मजा आया.''


 






हीरामंडी’ की आलोचना पर क्या बोलीं सोनाक्षी?
बता दें कि ‘हीरामंडी’ इस महीने की शुरुआत में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. इस सीरीज को मिक्सड रिव्यू मिले हैं. ‘हीरामंडी’ को काफी तारीफ भी मिली है और इसी आलोचना भी हुई. यह पूछे जाने पर कि वह इसे लेकर कैसा महसूस करती हैं तो सोनाक्षी सिन्हा ने जवाब दिया, “आप सिर्फ निगेटिविटी दूर करें और पॉजिटिविटी पर फोकस करें. मैं शो और मुझे मिल रहे रिस्पॉन्स से बहुत खुश हूं. मैं इस बात पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं कि आप हर किसी को खुश नहीं कर सकते. मैं इस फैक्ट से सहमत हूं कि मैं हर किसी को खुश करने की कोशिश भी नहीं कर रही हूं. मैं यहां अपना काम करने आई हूं और अगर उन्हें यह पसंद आता है तो ये अमेजिंग है.''


हीरामंडी’ में कई स्टार्स ने दिखाया है एक्टिंग का जलवा
बता दें कि ‘हीरामंडी’ मल्टीस्टारर सीरीज है. इस वेब शो में सोनाक्षी सिन्हा के अलावा मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल ने तवायफों का रोल प्ले किया है. सीरीज में फरदीन खान, शेखर सुमन, अध्ययन सुमन, फरीदा जलाल ने भी अहम रोल निभाया है. ये सीरीज 1 मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.


ये भी पढ़ें:-Courtroom Dramas On OTT: कोर्टरुम ड्रामा है पसंद तो क्रिमिनल जस्टिस से पहले जरूर देख लें ये फिल्में और वेब सीरीज