Heeramandi: संजय लीला भंसाली अपनी फिल्मों के ग्रैंड सेट, इम्प्रेसिंव डायलॉग्स और बेहतरीन डायरेक्शन के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में हर आर्टिस्ट उनके साथ काम करने की ख्वाहिश रखता है. छोटे से बड़ा हर स्टार उनकी फिल्मों में कास्ट किए जाने का इंतजार करता है. अब भंसाली अपनी मल्टीस्टारर सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' लेकर आ रहे हैं जिसमें उन्होंने एक से बढ़कर एक हसीनाओं को कास्ट किया है.
'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, अदिति राव हैदरी और शर्मिन सहगल जैसी एक्ट्रेसेस अपनी अदाओं से ऑडियंस का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. इनमें एक अदाकारा ऐसी भी हैं जिन्होंने भंसाली की फिल्म में काम करने के लिए 28 साल का लंबा इंतजार किया. इस एक्ट्रेस ने भंसाली के काम की तारीफ की और 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में उन्हें कास्ट करने के लिए आभार भी जताया.
भंसाली के साथ काम करना चाहती थीं ये हसीना
संजय लीला भंसाली के साथ काम करने के लिए इतनी बेकरार होने वाली ये एक्ट्रेस कोई और नहीं, बल्कि 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में मल्लिकाजान का किरदार निभा रहीं मनीषा कोईराला हैं. एक्ट्रेस ने 1996 की फिल्म 'खामोशी: द म्यूजिकल' में संजय लीला भंसाली के साथ काम किया था. ये फिल्म थिएटर्स में फ्लॉप रही थी लेकिन मनीषा को काफी तारीफें मिली थीं.
'मैंने 28 साल इंतजार किया कि...'
'हीरामंडी' के जरिए अब एक बार फिर मनीषा कोइराला और संजय लीला भंसाली ने एक साथ काम किया है. ऐसे में मनीषा कोइराला ने अपनी खुशी जाहिर की है. 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान मनीषा ने कहा- 'मैंने 28 साल इंतजार किया कि संजय मुझे कॉल करें और ये मेरे लिए खुशी की बात है. इस टैलेंट के साथ काम करना गर्व की बात है. हमने शो को बहुत प्यार से बनाया है और हम आप सभी से उम्मीद करते हैं कि ये पसंद आए.'
'जब आप भंसाली के सेट पर होते हैं...'
मनीषा ने आगे कहा- 'यह सिर्फ संजय लीला भंसाली जैसे टैलेंडेट व्यक्ति के शख्स की वजह से ही मुमकिन हो सका जो कैमरे के पीछे थे. उन्होंने हममें से हर किसी को इतनी बारीकी से और बहुत एक्सप्लेन करके डायरेक्ट किया कि हम बहुत अच्छे दिखे. हमें नहीं पता कि हमने क्या किया है. वह इसे आपसे निकालते हैं. मैं हमेशा डायरेक्टर की एक्टर रही हूं और फिल्म डायरेक्शन का माध्यम है, लेकिन जब आप भंसाली के सेट पर होते हैं, तो आपको अपना एक्स्ट्रा सर्व करना होता है.'
एक से बढ़कर एक फिल्में दे चुके हैं डायरेक्टर
बता दें कि संजय लीला भंसाली ने 'हम दिल दे चुके सनम' से लेकर 'देवदास' तक, 'गोलियों की रासलीला- रामलीला' से लेकर 'बाजीराव मस्तानी' तक और 'पद्मावत' से लेकर 'गंगूबाई काठियावाड़ी' तक, एक से बढ़कर एक फिल्में बनाई हैं. अब डायरेक्टर 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' के साथ एक बार फिर ऑडियंस की वाहवाही लूटने के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें: Amar Singh Chamkila: Amar Singh Chamkila: 'अमर सिंह चमकीला' का फर्स्ट रिव्यू आउट, दिलजीत दोसांझ ने जीता दिल