Heeramandi Trailer: संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार' साल की मोस्ट अवेटेड वेब-सीरीज़ में से एक है. इस सीरीज से मैग्नम-ओपस डायरेक्टर ओटीटी पर डेब्यू कर रहे हैं. फिलहाल ‘हीरामंडी’ अपने गानों और भव्य सेट के साथ बड़ी स्टार कास्ट को लेकर इंटरनेट पर हलचल मचा रही है. इन सबके बीच अब दर्शकों की एक्साइटमेंट को और ज्यादा बढ़ाते हुए 'हीरामंडी' के मेकर्स ने इस सीरीज का शानदार ट्रेलर आज रिलीज कर दिया है.
'हीरामंडी' का शानदार ट्रेलर हुई रिलीज
आखिरकार आज 'हीरामंडी' का शानदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में शाही मोहल्ले में रहने वाली तवायफों की चकाचौंध से भरी जिंदगी ने हैरान कर दिया है. ट्रेलर जितना रॉयल है उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि संजय लीला भंसाली की सीरीज धमाल मचाने वाली है. ओवरऑल 'हीरामंडी' के ट्रेलर ने इस शो के लिए एक्साइटमेंट लेवल सातवें आसमान पर पहुचा दी है.
खास पोस्ट कर ट्रेलर रिलीज की डेट की गई थी अनाउंस
इससे पहले बीते दिन नेटफ्लिक्स और भंसाली प्रोडक्शंस ने एक कोलैबोरेटिव पोस्ट कर 'हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार' के ट्रेलर की रिलीज़ डेट की अनाउंसमेंट की थी. स्टार कास्ट के भव्य पोस्टर के कैप्शन में लिखा गया था, "हीरामंडी की खूबसूरत, राजसी दुनिया में संजय लीला भंसाली की पहली सीरीज का ट्रेलर द डायमंड बाजार कल आएगा - क्या आप तैयार हैं? हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार का ट्रेलर कल रिलीज़ होगा!”
‘हीरामंडी’ की स्टारकास्ट
‘हीरामंडी’के सेट से लेकर इसकी स्टार कास्ट भी काफी बड़ी है. इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, अध्ययन सुमन, शेखर सुमन, फरदीन खान, संजीदा शेख और ताहा शाह बदुशा अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगें.
कब स्ट्रीम होगी ‘हीरामंडी: डायमंड बाज़ार’
बता दें कि अपकमिंग हिस्टोरिकल ड्रामा सीरीज़,’ हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार’, संजय लीला भंसाली और मिताक्षरा कुमार द्वारा जॉइंटली डायरेक्ट की गई है. ये सीरीज 1940 के दशक में ब्रिटिश राज के खिलाफ भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान लाहौर के शाही मोहल्ला हीरामंडी की तवायफों की लाइफ की कहानी बयां करेगी. इस सीरीज का फरवरी में टीजर आया था जिसमें स्टार कास्ट के शाही लुक से लेकर शाही सेट की झलक मिली थी. जिसके बाद से दर्शक इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर 1 मई से स्ट्रीमिंग के लिए अवेलेबल होगी.
ये भी पढ़ें: 19 फिल्में हुईं फ्लॉप, जुड़वा बच्चों को खोया! अब 14 साल का 'वनवास' खत्म कर कमबैक करने जा रहा ये बॉलीवुड एक्टर