(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bhool Bhulaiya के साथ Akshay Kumar की ये फिल्में है इन मूवीज का रीमेक, यहां हों एक्टर की फिल्मों से एटंरटेन
Akshay Kumar: अपने एक्शन और कॉमेडी से दर्शकों का एंटरटेनमेंट करने वाले अक्षय कुमार की 'भूल भुलैया' के साथ ये फिल्में दूसरी मूवीज का हिंदी रीमेक हैं. एक्टर की इन मूवीज का ओटीटी पर मजा लिया जा सकता है.
Akshay Kumar Work On Remake Movies: बॉलीवुड (Bollywood) में रीमेक फिल्मों की कोई कमी नहीं है. फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) का हर कलाकार अपने करियर में किसी न किसी रीमेक मूवी में काम कर चुका है. इसी कड़ी में लाखों दिलों पर राज करने वाले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का नाम भी शामिल है. अक्षय कुमार अपने फिल्मी करियर (Career) में 'हेरा फेरी (Hera Pheri)' से लेकर 'भूल भुलैया (Bhool Bhulaiya)' तक इन रीमेक मूवीज (Remake Movies) से दर्शकों का दबाकर एंटरटेनमेंट (Entertainment) कर चुके हैं. एक्टर (Actor) की इन रीमेक फिल्मों का मजा उनके तमाम फैंस ओटीटी (OTT) पर ले सकते हैं.
'हेरा फेरी (Hera Pheri)'
इस फिल्म में अक्षय कुमार ने 'राजू' का रोल निभाकर दर्शकों को लोट पोट कर दिया था. हालांकि अक्षय की ये मूवी 'रामजी रॉव स्पीकिंग' का हिंदी वर्जन है. एक्टर के तमाम फैंस इस रीमेक फिल्म को प्राइम वीडियो पर देख कर एंजाय कर सकते हैं.
'राउडी राठौर (Rowdy Rathore)'
नेटफ्लिक्स पर मौजूद अक्षय कुमार की इस मूवी में दर्शकों को एक्शन के साथ कॉमेडी का भी मजा मिला था. आपको बता दें कि अक्षय की ये फिल्म एसएस राजामौली की 'विक्रमार्कुडु' का हिंदी रिमेक थी. अक्षय की इस मूवी ने दर्शकों का दबाकर एंटरटेनमेंट किया था.
'लक्ष्मी (Laxmii)'
इस फिल्म में अक्षय कुमार के काम को काफी पसंद किया गया था लेकिन एक्टर की ये मूवी भी कंचना का रीमेक थी. अक्षय कुमार की इस फिल्म को व्यूअर्स ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
'हॉलीडे (Holiday)'
स्लीपर सेल की स्टोरी पर बेस अक्षय की ये मूवी तमिल ब्लॉकबस्टर 'थुप्पक्की' की हिंदी रिमेक है. ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर अवेलेबल अक्षय की इस फिल्म की दर्शकों ने खूब वाहवाही की थी.
'भूल भुलैया (Bhool Bhulaiya)'
प्राइम वीडियो (Prime Video) पर अवेलेबल इस फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की कॉमेडी ने दर्शकों (Viewers) का दिल जीत लिया था. हालांकि एक्टर की ये फिल्म भी मलयालम की 'मणिचित्राथझु (Manichitrathazhu)' का रीमेक (Remake) है.
नहीं देखी Oscar Nominated Movies तो अब RRR के साथ इन जबरदस्त फिल्मों का लें ओटीटी पर लुत्फ