कैंसर ट्रीटमेंट के बीच हिना खान की स्क्रीन पर वापसी, 'गृह लक्ष्मी' बनकर जीतेंगी फैंस का दिल, नोट कर लें रिलीज डेट
Hina Khan New Show:Hina Khan New Show: हिना खान पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं एक्ट्रेस ने अपने नए शो की अनाउंसमेंट कर दी है जो बहुत जल्द रिलीज के लिए तैयार है.
Hina Khan New Show: टीवी की जानी-मानी अदाकारा हिना खान स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. वे अपना इलाज करा रही हैं और इस बीच लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं. एक्ट्रेस ने अपने नए शो की अनाउंसमेंट कर दी है जो कि जनवरी में ही स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए तैयार है.
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने नए थ्रिलर शो 'गृह लक्ष्मी' का टीजर शेयर किया है. टीजर में गुलाबी रंग की साड़ी पहने, खुले बाल और तीखे तेवर के साथ हिना खान का कभी ना देखा जाने वाला अवतार सामने आया है. इसके साथ कैप्शन में एक्ट्रेस ने शो की कहानी और रिलीज डेट का खुलासा किया है.
View this post on Instagram
क्या होगी 'गृह लक्ष्मी' की कहानी?
हिना खान ने टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'मिलिए गृह लक्ष्मी के अद्भुत कलाकारों से, जो बेतालगढ़ के दिल में प्यार, विश्वासघात और अस्तित्व की एक दिलचस्प कहानी है.लक्ष्मी की जर्नी को फॉलो करें क्योंकि वो खतरों और मुश्किलों से भरी दुनिया में अपने परिवार, अपने साम्राज्य और खुद की रक्षा के लिए लड़ती है. इस मनोरंजक नाटक को देखने से न चूकें! 16 जनवरी को सिर्फ EPIC ON पर स्ट्रीम होगी.'
'गृह लक्ष्मी' की स्टार कास्ट
'गृह लक्ष्मी' में हिना खान लक्ष्मी के किरदार में नजर आने वाली हैं. शो में चंकी पांडे, राहुल देव और दिब्येंदु भट्टाचार्य भी दिखाई देंगे. चंकी पांडे को काजी की, राहुल देव को पुलिस के रोल में और दिब्येंदु को विक्रम की भूमिका में देखा जाएगा.
हिना खान का करियर
बता दें कि इससे पहले हिना खान ने हैक्ड और डैमेज्ड जैसी फिल्मों में काम किया है. लेकिन उन्हें असल पहचान स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता से मिली. इस शो से वे घर-घर में अक्षरा के नाम से जानी गईं. इसके अलावा वे बिग बॉस 11 की फर्स्ट रनरअप रहीं.
ये भी पढ़ें: आमिर खान के बेटे जुनैद को मिला शाहरुख-सलमान का आशीर्वाद, सुपरस्टार्स ने 'लवयापा' के लिए ऐसे दी बधाई