Hindi Movies Watch Alone on OTT: हिंदी सिनेमा में हर तरह की फिल्में बनाई जाती हैं. जिन्हें आप परिवार के साथ, दोस्तों के साथ, पार्टनर के साथ भी देख सकते हैं लेकिन कुछ फिल्मों को अकेले में ही देखना सही रहता है. अगर आपने अकेले में देखने वाली फिल्में परिवार के साथ या बिना हेडफोन लगाए देख ली तो मुश्किल हो सकती है.


हिंदी सिनेमा में कुछ एडल्ट कंटेंट पर फिल्में बनती हैं जिन्हें लोग अकेले में देखना ही पसंद करते हैं. इन फिल्मो में कोई ऐसा सीन जरूर होता है जो आपको किसी के भी सामने असहज कर सकता है. इन फिल्मों में कुछ पसंद की गईं तो कई नकार भी दी गईं. 


अकेले में ही देखें ये हिंदी फिल्में


आज के दौर में बहुत से लोगों को थिएटर्स में फिल्में देखने से ज्यादा ओटीटी पर फिल्में देखना अच्छा लगता है. परिवार के साथ फिल्में देखने का आनंद ही अलग है लेकिन यहां आपको जो 7 फिल्में बता रहे हैं उन्हें अकेले में ही देखें..



'बाबूमोशाय बंदूकबाज'


नवाजुद्दीन सिद्दिकी की इस फिल्म को जी5 पर सब्सक्रिप्शन के साथ देख सकते हैं. फिल्म में उनके साथ बबिता बाग नजर आईं और उनके बीत कुछ वैसे सीन दिखाए गए जिन्हें देखकर आप असहज हो सकते हैं.



'जिस्म 2'


सनी लियोनी की फिल्म जिस्म 2 में ऐसे-ऐसे सीन आप देखेंगे जिसे देखकर आप हैरान हो सकते हैं. इसमें एक्ट्रेस और एक्टर ने सभी हदें भी पार की हैं, ऐसा दिखाया गया है. इस फिल्म को भी आप जी5 पर सबस्क्रिप्शन के साथ देख सकते हैं.



'मर्डर'


इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत की सुपरहिट फिल्म मर्डर यूट्यूब पर फ्री में उपलब्ध है. इस फिल्म में इमरान और मल्लिका की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. फिल्म में अश्मित पटेल भी अहम किरदार में नजर आए थे.



'रंग रसिया'


रणदीप हुड्डा और नंदना सेन की फिल्म रंग रसिया तो आप बिना हेडफोन के देख ही नहीं सकते हैं. इसमें उनके बीच काफी लवमेकिंग सीन फिल्माए गए हैं जो विवादों में आए थे. इस फिल्म को जी5 पर सबस्क्रिप्शन के साथ देख सकते हैं.



'एनिमल'


रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसमें रणबीर और तृप्ति डिमरी के बीच जो भी सीन फिल्माए गए वो विवादों में आए थे. ये फिल्म सबस्क्रिप्शन के साथ नेटफ्लिक्स पर एक बार जरूर देखें.



'जूली'


नेहा धूपिया की फिल्म जूली जब रिलीज हुई थी तब काफी चर्चा में थी. इसमें दिखाए गए सीन आपको हैरान कर देंगे क्योंकि नेहा धूपिया सालों पहले ऐसी ही फिल्में करती थीं लेकिन अब उन्होंने खुद को काफी बदला है. ये फिल्म यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.



'आशिक बनाया आपने'


इमरान हाशमी, तनुश्री दत्ता और सोनू सूद की ये हिट फिल्म पूरी तरह से साफ-सुथरी है. लेकिन इसका टाइटल सॉन्ग ऐसा है जिसमें पूरी फिल्म की सारी कसर निकाली गई और इस कुछ मिनट के गाने फिल्म को हिट करा दिया. इसे आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.



'हे राम'


कमल हासन और रानी मुखर्जी की फिल्म हे राम में उनके बीच कई ऐसे सीन दिखाए गए जो उस दौर में काफी चर्चा में रहे थे. ये फिल्म आपको जियो सिनेमा पर देखने को मिल जाएगी.


यह भी पढ़ें: Stree 2 Box Office Records: 'स्त्री 2' ने 11 दिन में बना डाले ये 11 बड़े रिकॉर्ड