Hollywood Horror Movies Dubbed In Hindi: सिनेमा की दुनिया ऐसी है जो कि हमें जिंदगी जीने के तरीके सिखाती है. रोमांस, हंसना, रोना हम सबकुछ सीखते हैं. इसमें एक जॉनर ऐसा भी है जो लोगों को बहुत पसंद आता है और वो है हॉरर. हॉलीवुड से बॉलीवुड तक तमाम ऐसी फिल्में बनी हैं जिनको देखने के बाद आप ये जरूर कहेंगे कि डर सबको लगता है. आज हम आपको हॉलीवुड की कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको देखने के बाद आपकी जुबान अटक जाएंगी और डर से पसीना निकलने लगेगा. चलिए देखते हैं- 


द एक्सोरसिस्ट
यह हॉलीवुड की बेहतरीन डरावनी फिल्मों में से एक है. इस फिल्म को देखने के बाद जुबान लड़खड़ाकर चीख जरूर निकल जाएगी. इस फिल्म की कहानी एक ऐसी के इर्ग-गिर्द घूमती है, जिसपर भूत का साया है और उसके हालात रोज बिगड़ते ही जाते हैं. लड़की मां अपनी बेटी के ऊपर से काले साए भगाने के लिए पादरी का सहारा लेती है. फिल्म प्राइम वीडियो पर मौजूद है. 



हैलोवीन
इसी तरह एक और फिल्म है हैलोवीन. इस फिल्म ने लोगों को रातों में जागने के लिए मजबूर कर दिया था. फिल्म में एक आदमी सिर्फ नकाब पहनकर घूमता था, लेकिन उस दौर में इस फिल्म ने भी लोगों के हाथ पैर कांपने पर मजबूर कर दिया था. इस फिल्म की कहानी डरावनी होने के साथ-साथ रोमांचकारी और रहस्य से भरी हुई है. इसे एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं. 



पैरनॉर्मल एक्टिविटी
यह फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी एक ऐसे कपल पर आधारित थी, जिनको उनके घर में सुरनैचुरल पावर का एहसास होता है. ऐसे में ये कपल उस घर को छोड़ने के बजाए ऐसी एक्टिविटी को अपने कैमरे में कैद करने की कोशिश करता है. इन घटनाओं को देखने के बाद हर किसी के मन में एक खतरनाक डर बैठ जाता है. इसे यूट्यूब पर देख सकते हैं.



द कॉन्ज्यूरिंग
द कॉन्ज्यूरिंग जेम्स वान के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है. इस फिल्म की कहानी कैरोलिन और रोजर पेरोन के इर्द गिर्द घूमती है, जो कि एक फार्महाउस में होते हैं. उनके साथ अजीबो गरीब घटनाएं होती हैं. वह इसके लिए पैरानॉर्मल एक्टिविटी के जानकार इन्‍वेस्‍ट‍िगेटर एड और लोरेन वारेन को बुलाती हैं. वह बताते हैं कि बुरी आत्माएं उनके परिवार को निशाना बनाती हैं. इसे नेटफ्लिक्स या प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.



द शाइनिंग
यह भी इसी तरह एक फिल्म है, जो कि 1980 में रिलीज हुई थी. भले ही इस फिल्म को रिलीज हुए कई साल हो गए हैं, लेकिन डर के दीवानों में इसकी दीवानगी कम नहीं हुई है. फिल्म की कहानी एक परिवार पर आधारित है, जो कि एक सर्दियों की रात में एक सुनसान होटल में ठहरने के लिए जाता है. वहां उनके साथ अजीब तरीके की घटनाएं होती हैं. इसे प्राइम वीडियो पर देखें.



इसे भी पढ़ें: कभी टीचर थीं कियारा आडवाणी, इस सुपरस्टार के कहने पर बदला था अपना नाम, आज है करोड़ों की मालकिन