(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Top Comedy Series: अगर ये कॉमेडी वेब सीरीज नहीं देखी हैं तो न कीजिए देर, हंसते-हंसते हो जाएगें लोट पोट
Comedy Web Series: 'कैंपस डायरीज' के साथ इन वेब सीरीज ने भी दर्शकों को गुदगुदाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
Top Comedy Web Series: 'कला (Qala)', 'मोनिका ओ माई डार्लिंग (Monica, O My Darling)' और 'आरण्यक (Aranyak)' जैसी कई शानदार फिल्मों और वेब सीरीज ने इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाकर रख दिया और इन वेब सीरीज ने दर्शकों को थ्रिलर, क्राइम और स्ट्रगल की स्टोरी का मजा दिया तो वहीं दूसरी तरफ इसी साल कुछ ऐसी भी वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज हुई जिन्होंने दर्शकों को गुदगुदाने में कोई कमी नहीं छोड़ी.
'होम शांति (Home Shanti)'
डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई 'होम शांति' की स्टोरी एक ऐसी फैमिली की दिखाई गई है जो देहरादून में अपना खुद का घर बनाना चाहती है. इस वेब सीरीज ने घर बनाने की कोशिश के बीच दर्शकों को गुदगुदाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इस शानदार वेब सीरीज को आईएमडीबी ने 8.1 की रेटिंग से नवाजा है.
'टीवीएफ ट्रीपिलिंग (TVF Tripling)'
बात जब कॉमेडी वेब सीरीज की हो रही है तो अगर उसमें इस मशहूर सीरीज का नाम न लिया जाए तो इसके साथ ये इंसाफ नही होगा. ओटीटी प्लेटफार्म जी 5 पर स्ट्रीम हुई 'टीवीएफ ट्रीपिलिंग' को दर्शकों ने काफी पसंद और इसने भी फैंस के गुदगुदी करने में कोई कमी नहीं रखी और इस सीरीज को आईएमडीबी ने 8.5 की रेटिंग दी है.
'गुल्लक (Gullak)'
अगर आप मिडिल क्लास परिवार के घर की कॉमेडी का मजा लेना चाहते हैं तो आपके लिए गुल्लक एक बहुत ही बेहतरीन ऑप्शन है. इस सीरीज में एक मिडिल क्लास फैमिली के रोज की जाने वाली कोशिशों को बहुत अच्छी तरह से दिखाया गया है.
'कैंपस डायरीज (Campus Diaries)'
इस साल एमएक्स प्लेयर (Mix Player) पर रिलीज की गई ये भी एक बहुत ही शानदार कॉमेडी वेब सीरीज है. इस सीरीज की कहानी कॉलेज लाइफ (College Life) पर बेस है और इसे भी दर्शकों का काफी प्यार मिला. आइएमडीबी (IMDB) ने इस कॉमेडी सीरीज को 8.9 की रेटिंग दी हुई है.
ये भी पढ़ें: Year Ender 2022: अगर नहीं देखी हैं तो फौरन देख लीजिए, ये रही इस साल की टॉप वेब सीरीज