Saas Bahu Aur Flamingo के लिए पहली चॉइस नहीं थीं डिंपल कपाड़िया, इस एक्ट्रेस को लेना चाहते थे होमी अदजानिया
Saas Bahu Aur Flamingo: राइटर-डायरेक्टर होमी अदजानिया पहली बार एक वेब सीरीज ‘सास बहू और फ्लेमिंगो’ ला रहे हैं. शो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगा. इसमें डिंपल कपाड़िया अहम रोल प्ले करती नजर आएंगी.
Saas Bahu Aur Flamingo: होमी अदजानिया की पहली वेब सीरीज़ ‘सास बहू और फ्लेमिंगो’ का प्रीमियर 5 मई को डिज़्नी+ हॉटस्टार पर होगा. राइटर-डायरेक्टर होमी इस सीरीज से पहले भी डिंपल कपाड़िया के साथ कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुके हैं. वहीं होमी ने हाल ही में ये भी खुलासा किया कि ‘सास बहू और फ्लेमिंगो’ में सावित्री के रोल के लिए डिंपल उनकी फर्स्ट चॉइस नहीं थीं. उन्होंने ये भी बताया कि वे इस रोल के लिए किस एक्ट्रेस को लेना चाहते थे.
‘सास बहू और फ्लेमिंगो’ में पहले किसे लेना चाहते थे होमी
होमी ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया था, "पहले, पूरा परिवार यंग था और वह तब्बू को लेना चाहते थे. फिर बाद में मेरा मानना है कि हर प्रोजेक्ट की अपनी डेस्टिनी होती है, इसलिए जब तक इसे शुरू करने के लिए तैयार हो रही थी... तब तक कोविड- 19 आ गया. इस बीच ये बनने को तैयार थी. फाइनली जो लोग इसमें होने वाले थे वे डेस्टिनी के मुताबिक इसमें थे. सास बहू और फ्लेमिंगो में राधिका मदान, ईशा तलवार, अंगिरा धर, दीपक डोबरियाल, मोनिका डोगरा और नसीरुद्दीन शाह भी हैं.
View this post on Instagram
‘सास बहू और फ्लेमिंगो’ का आइडिया कई साल पहले आया था
‘सास बहू और फ्लेमिंगो’ का आइडिया डायरेक्टर के माइंड में कई साल पहले आया था. होमी ने शेयर किया कि उन्होंने एक फैमिली के बारे में एक कहानी के बारे में सोचा था जहां परिवार की महिलाएं एक गैरकानूनी कारोबार चला रही हैं और परिवार के आदमियों को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. इन्हें लगता है कि महिलाओं काफी बोरिंग लाइफ जीती हैं और वे उनके साथ रहने की बजाय विदेश में काम करते हैं. शो की कहानी एक काल्पनिक किस्म के आइडिया के रूप में शुरू हुई थी.
डिंपल के साथ होमी का पांचवा प्रोजेक्ट है
लेखक-निर्देशक ने यह भी कहा कि ये वेटरन एक्ट्रेस के साथ फिर से काम करने जैसा था. बीइंग साइरस (2005), कॉकटेल (2012), फाइंडिंग फैनी (2014) और अंग्रेजी मीडियम (2020) के बाद यह उनका पांचवां प्रोजेक्ट है. उन्होंने शेयर किया, "सेट से दूर हम बहुत अच्छे दोस्त हैं और जब हम काम कर रहे होते हैं तो उस दोस्ती को कभी भी सेट पर एक धुंधली लाइन नहीं बनने देते हैं. वह मुझ पर पूरा भरोसा करती हैं, जो मुझे लगता है एक प्रिवलेज है और वह बहुत निडर हैं. वह एक बच्चे की तरह है. वह शूटिंग से पहले छोटी-छोटी बातों से टेंश हो जाती हैं जैसे कि वह पहली बार शूटिंग कर रही हो."
ये भी पढ़ें:-Shilpa Shinde Career: ‘अंगूरी’ की एक्टिंग के खिलाफ था परिवार! फिल्मी दुनिया में नहीं चला जादू तो उठा लिया था ये कदम