Horror Films On OTT: हॉरर के साथ अगर रोमांस और इंटीमेसी पसंद है तो ऐसी कई फिल्में ओटीटी पर मौजूद हैं. हम आपको ऐसी टॉप 5 फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें अकेले देखना आपके लिए मुश्किल हो जाएगा. लेकिन हॉरर के साथ-साथ इनमें इंटीमेसी का भी भरपूर तड़का है, इसीलिए आप इसे किसी फैमिली मेंबर के साथ भी नहीं देख सकते.


प्लैनेट टेरर
'प्लैनेट टेरर' जॉम्बी अटैक की कहानी है जो कि एक डांसर और उसके एक्स बॉयफ्रेंड पर हमला कर देता है. ये फिल्म डरावनी तो है ही, साथ ही इसमें भर-भरकर इंटीमेट सीन भी दिखाए गए हैं. इसीलिए इन्हें आप अकेले ही देखें तो बेहतर है. प्लैनेट टेरर प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है.



मैनियक
'मैनियक' एक सीरियल किलर की कहानी है जो साल 2012 में रिलीज हुई थी. यूट्यूब और नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही ये फिल्म इतनी खौफनाक है कि ये आपके रौंगटे खड़े देगी. इस फिल्म में फ्रैंक जिटो अपने शिकार को मारकर अपनी मरी हुई मां के बुटीक के लिए उसकी मैनेक्विन बना देता है जो बेहद डरावनी होती है.



ब्लडी मर्डर 2: क्लोजिंग कैंप 
कैटी वुड्रूफ, केली गुनिंग और अमांडा मैगेरियन स्टारर फिल्म 'ब्लडी मर्डर 2: क्लोजिंग कैंप' 2003 में रिलीज हुई थी. ये एक क्राइम हॉरर फिल्म है जिसमें कैंप प्लासिड पाइंस में सीरियल किलर ट्रेवर मूरहाउस का मर्डर हो जाता है. इसमें ऐसे-ऐसे सीन है जिसे देखने के बाद आपकी रातों की नींदें उड़ सकती है. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.



फ्राइडे द 13th
2009 में रिलीज हुई फिल्म 'फ्राइडे द 13th' भी प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. फिल्म कुछ दोस्तों की कहानी दिखाती है जो क्रिस्टल लेक में वुडलैंड में कैंपिंग करने जाते हैं. यहां एक आदमी उनकी जान के पीछे पड़ जाता है. जेरेड पैडलेकी, डेनिएल पैनाबेकर, ट्रैविस वैन विंकल, डेरेक मियर्स और आरोन यू, अमांडा रिगेटी स्टारर इस फिल्म को देखकर आप डर से थर-थर कांपेंगे.



स्पेशीज 
साइंस-फिक्शन थ्रिलर फिल्म 'स्पेशीज' 1995 में रिलीज हुई थी जो बहुत डरावनी है. नताशा हेनस्ट्रिज स्टारर इस फिल्म की कहानी एक साइंटिस्ट के बारे में है जो एक आधा-एलियन और आधा-इंसान सिल को बनाती है. सिल प्रेग्नेंट होने के लिए किसी शख्स की तलाश करती है. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर एंजॉय कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें: Kunal Kamra Controversy: कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को कहा 'गद्दार', सामने आया वीडियो तो मचा बवाल