House of Dragon Premiere Draws Nearly 10 Million Viewers: ‘हाउस ऑफ द ड्रैगन’ (House of the Dragon) का लंबे समय से फैंस को इंतजार था और आखिरकार एचबीओ पर इसका प्रीमियर हो ही गया. ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ की जबरदस्त सफलता को देखते हुए इसके प्रीक्वल से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं. तुलना होना लाजिमी था, मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि ‘हाउस ऑफ द ड्रैगन’ के पहले एपिसोड को ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ (Game of Thrones) के मुकाबले चार गुना ज्यादा व्यूज मिले हैं.
'हाउस ऑफ द ड्रैगन' को मिले 10 मिलियन व्यूज
बीते रविवार को एचबीओ मैक्स पर ‘हाउस ऑफ द ड्रैगन’ का प्रीमियर हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक, पहले एपिसोड को लगभग 10 मिलियन (एक करोड़) लोगों ने देखा. यह आंकड़ा सिर्फ अमेरिका का है. टीवी और ओटीटी व्यूज को मिलाकर 9.986 मिलियन व्यूज मिले हैं. ‘हाउस ऑफ द ड्रैगन’ को भारत में डिज्नीप्लसज्नीप्लस हॉट स्टार इंडिया पर देखा जा सकता है.
‘हाउस ऑफ द ड्रैगन’ , गेम ऑफ थ्रोन्स’ का प्रीक्वल है. ऐसे में सवाल उठ रहे थे कि क्या यह उसकी बराबरी कर पाएगा, मगर परिणाम तो वाकई में चौंकाने वाला निकला. ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के पहले एपिसोड के मुकाबले ‘हाउस ऑफ द ड्रैगन’ के पहले एपिसोड को चार गुना ज्यादा व्यूज मिले.
सिर्फ 2.2 मिलियन लोगों ने देखा था ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’
एचबीओ ने ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ को 2011 से 2019 के बीच ऑन एयर किया था और इसको लेकर लोगों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिला था. भारत में भी इसे खूब पसंद किया गया था. हालांकि व्यूज रिकॉर्ड के मामले में ‘हाउस ऑफ द ड्रैगन’ ने इसे भी पछाड़ दिया. 17 अप्रैल, 2011 को प्रसारित हुए ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के पहले एपिसोड को 2.2 मिलियन व्यूज मिले थे.
वैसे यह बताते चलें कि यहां अभी सिर्फ ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ ( Game of Thrones) के पहले एपिसोड से तुलना हो रही है. सीजन दर सीजन यह सफलता के नए रिकॉर्ड कायम करते गया था. इसके 19 मई, 2019 को प्रसारित हुए आखिरी एपिसोड को 13.613.61 मिलियन व्यूज मिले थे. ऐसे में आगे देखना दिलचस्प होगा कि ‘हाउस ऑफ द ड्रैगन’ (House of the Dragon) इस रिकॉर्ड को तोड़ पाता है कि नहीं.
यह भी पढ़ें: टिकटॉक स्टार और BJP नेता सोनाली फोगाट के PA ने रची मौत की साजिश? भांजे का सनसनीखेज आरोप
यह भी पढ़ें: खुद से शादी करने वालीं Kanishka Soni का एब्यूजिव रहा है रिलेशनशिप, पीटता था पॉपुलर एक्टर