House Of The Dragon Season 2 Release Date: मैट स्मिथ और ओलिविया कुक अभिनीत 'हाउस ऑफ द ड्रैगन' का नया सीजन रिलीज के लिए तैयार है. इसके पहले सीजन को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. वहीं अब यह दूसरे सीजन के लिए तैयार है.
कब रिलीज होगा 'हाउस ऑफ द ड्रैगन' का दूसरा सीजन
यह फंतासी ड्रामा रिलीज के मुआने पर खड़ा हुआ है. जियो सिनेमा और HBO मैक्स पर इसकी स्ट्रीमिंग की जाएगी. बता दें कि यह भारत में 17 जून से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा. इसका लुत्फ दर्शक हिंदी के अलावा इंग्लिश, तेलुगु, तमिल, बंगाली और मराठी भाषाओं में भी लें सकते हैं.
जॉर्ज आरआर मार्टिन के उपन्यास फायर एंड ब्लड पर बेस्ड
कई सितारों से सजे इस ड्रामा के अपकमिंग सीजन को देखने के लिए फैंस एक्साइटेड है. बता दें कि 'हॉउस ऑफ द ड्रैगन' जॉर्ज आरआर मार्टिन के उपन्यास फायर एंड ब्लड पर बेस्ड है.
क्या है हाउस ऑफ द ड्रैगन सीजन 2 की कास्ट
हाउस ऑफ द ड्रैगन सीजन 2 में मैट स्मिथ और ओलिविया कुक के अलावा इवान मिशेल, डी'आर्सी, सोनोया मिज़ुनो, राइस इफांस, स्टीव टूसेंट, हैरी कोलेट, फैबियन फ्रेंकल और बेथनी एंटोनिया ने भी काम किया है.
गेम ऑफ थ्रोन्स की घटनाओं से 200 साल पहले की है घटना
हाउस ऑफ द ड्रैगन में उन घटनाओं को जगह दी गई है जो कि टार्गैरियन्स द्वारा सात राज्यों को एक साथ करने के 100 साल बाद की है. जबकि गेम ऑफ थ्रोन्स की घटनाओं से 200 साल पहले की घटना है. वेस्टरोस के काल्पनिक महाद्वीप में टारगैरियन राजवंश से संबंधित यह कहानी फैंस को पसंद आई है.
हाउस ऑफ द ड्रैगन के तीसरे सीजन का भी हुआ ऐलान
मेकर्स ने हाउस ऑफ द ड्रैगन के दूसरे सीजन के रिलीज होने से पहले ही फैंस को एक और बड़ा तोहफा दे दिया. मेकर्स ने बताया है कि इसका तीसरा सीजन भी लाया जाएगा. एक इंस्टाग्राम पोस्ट में इसका ऐलान करते हुए कैप्शन दिया गया है कि, ''ड्रेगन का डांस जारी है. इस रविवार को @streamonmax पर सीजन 2 के प्रीमियर से पहले, #HouseOfTheDrgon को सीजन 3 के लिए रिन्यू किया गया है.''
2022 में आया था पहला सीजन
हाउस ऑफ द ड्रैगन का पहला सीजन साल 2022 में आया था. इसकी सफलता के बाद अब दूसरा सीजन रिलीज के लिए तैयार है. इससे पहले ही मेकर्स ने इसके तीसरे सीजन का ऐलान भी कर दिया है. कई फैंस ने कमेंट करके यह मांगी भी है कि उन्हें साल 2026 तक नहीं बल्कि 2025 में तीसरा सीजन चाहिए.
यह भी पढ़ें: Rupali Ganguly ने की बिगाड़नी चाही गौरव खन्ना और उनकी पत्नी की छवि? एक्ट्रेस ने दिया ट्रोल्स को करारा जवाब