Netflix History: आज के समय में हर जगह ओटीटी प्लेटफॉर्म का बोलबाला है. जब किसी को टाइम मिलता है वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर या तो मूवी देखने लगता है या फिर वेब सीरीज. हर किसी को घर बैठे अपने फेवरेट जॉनर की नई से लेकर पुरानी हर तरह की फिल्में देखने को मिल जाती हैं. जब आपका घर बैठे ही एंटरटेनमेंट हो जाता है तो बाहर क्यों ही जाना. जब बोर हो तब कुछ नया देख लो. इतना ही नहीं जब आप किसी से पहली बार मिलते हैं और कुछ बात करने के लिए नहीं होता है तो ओटीटी पर रिलीज हुई फेमस मूवी या वेब सीरीज के बारे में ही बात करने लगते हैं क्योंकि बहुत ही कम लोग होते हैं जिन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म का चसका ना लगा हो. अब इतने ओटीटी प्लेटफॉर्म आ गए हैं कि लोग कंफ्यूज हो जाते हैं किस पर क्या देंखें. नेटफ्लिक्स इस समय ओटीटी प्लेटफॉर्म की लिस्ट में नंबर वन माना जाता है. इसके करोड़ों में पेड यूजर्स हैं. पर क्या आपको पता है आपके फेवरेट नेटफ्लिक्स की शुरुआत गूगल से भी पहले हो गई थी. सुनकर झटका लगा ना! नेटफ्लिक्स (Netflix) के बारे में ये जानकर हर कोई चौंक जाता है. इसकी शुरुआत  कैसे, कब और किस तरह हुई इस बारे में आपको बताते हैं.


नेटफ्लिक्स सभी की लाइफ का ऐसा हिस्सा बन गया है जिसके बिना अपनी जिंदगी को इमेजिन करना भी मुश्किल लगता है. नेटफ्लिक्स शब्द का मतलब भी बहुत सिंपल है. 'Net-Flix' नेट का मतलब इंटरनेट और फ्लिक्स का मतलब फिल्म. नेटफ्लिक्स की खासियत उसका कंटेंट है जिसकी वजह से उसकी अलग पहचान बनी है.


1997 में हुई शुरुआत
कोई सोच भी नहीं सकता है कि नेटफ्लिक्स की शुरुआत 1997 में हो गई थी. 1997 सुनकर ही दिमाग चकरा जाता है. उस समय में तो इंटरनेट के बारे में लोगों को इतना आइडिया भी नहीं होता और स्पीड की बात दूर की होगी जिससे ऑनलाइन फिल्म देखी जा सके. तो आपको बता दें नेटफ्लिक्स की शुरुआत घर-घर डीवीडी  किराए पर भेजने से हुई थी. नेटफ्लिक्स को अमेरिकी बिजनेसमैन रीड हास्टिंग्स और कम्प्यूटर एग्जीक्यूटिव मार्क रैंडोल्‍फ ने की थी. ये दोनों ही फिल्म को बिना किसी परेशानी के देखने का शानदार आइडिया लेकर आए थे. नेटफ्लिक्स को 29 अगस्त 1997 को लॉन्च किया गया था, पहली ऑनलाइन डीवीडी रेंटल सर्विस. नेटफ्लिक्स ने शुरुआत में घर-घर डीवीडी को किराए पर भेजना शुरू किया. ये सेवा मेल के जरिए दी जाती थी. आपको जो फिल्म देखनी है उसके लिए आप मेल के जरिए बताते थे और आपके घर उसकी डीवीडी आ जाती थी. ये कंपनी एक साल में इतना फेमस हो गई कि एक वेबसाइट बनाने का फैसला लिया गया.


वेबसाइट के जरिए बेची डीवीडी
1997 में पॉपुलर होने के बाद 1998 में नेटफ्लिक्स वेबसाइट बनाई गई. इस वेबसाइट के जरिए डीवीडी किराए के साथ बेची भी जाती थी. इसकी शुरुआत 30 कर्मचारियों के साथ की गई. शुरुआत मं किराए पर डीवीडी देने का मॉडल लाया गया था लेकिन कुछ समय बाद ही इसे सब्सक्रिप्शन कॉन्सेप्ट लेकर आ गए. इस सब्सक्रिप्शन के जरिए आप एक महीने में कितनी भी डीवीडी किराए पर ले सकते थे.


2007 में लेकर आए स्ट्रीमिंग सर्विस
नेटफ्लिक्स साल 2007 में अपनी पहली स्ट्रीमिंग सर्विस लेकर आया. इसके जरिए आप अपनी डिमांड पर फिल्में स्मार्ट टीवी या कंप्यूटर पर देख सकते थे. इस दौरान डीवीडी की बिक्री में कमी आई थी लेकिन वीडियोऑन डिमांड में बहुत बढ़ोतरी हुई थी. इसके बाद से ही नेटफ्लिक्स की गाड़ी निकल पड़ी. साल 2010 में  नेटफ्लिक्स ने एप्पल डिवाइस से हाथ मिला लिया था. जिसके बाद इसे आईफोन और आईपैड भी देखा जा सकता था.


लेकर आए पहली ऑरिजिनिल
नेटफ्लिक्स 2012 तक इतना हिट हो गया था कि इसने अपना ऑरिजिनिल कंटेंट बनाना शुरू कर दिया. साल 2013 में नेटफ्लिक्स अपनी पहली ऑरिजिनल सीरीज लेकर आया था. इसके बाद से नेटफ्लिक्स अपना कंटेंट लेकर आने लगा. तब से नेटफ्लिक्स अपने कंटेंट से धमाल मचा रहा है.


190 देशों में हो चुका है लाइव
साल 2016 में नेटफ्लिक्स 130 देशों तक फैल गया था. इसके साथ ही नेटफ्लिक्स पर कई लोकल भाषाएं, सब टाइटल्स शामिल कर दिए गए थे. साल 2021 तक नेटफ्लिक्स 190 देशों में आ चुका था. इसके 209 मिलियन सब्सक्राइबर हो चुके हैं.


ये भी पढ़ें: Vijay Deverakonda On Boycott Trend: 'लाल सिंह चड्ढा' के बायकॉट पर बोले विजय, 'सिर्फ आमिर ही नहीं बल्कि हजारों परिवार भी..'


Diya Aur Baati Hum की इस एक्ट्रेस ने लिया संन्यास, इंडस्ट्री छोड़ मुंबई को कहा अलविदा