Vikram Vedha Release On OTT Platform: बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज एक्टर (Actor) माने जाने वाले ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की 'विक्रम वेधा (Vikram Vedha)' इन दिनों ओटीटी रिलीज (OTT Release) को लेकर सुर्खियों में आ गई है. ओटीटी दर्शकों (OTT Viewers) के लिए आने वाले हफ्ते में इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा. ओटीटी रिलीज से पहले ये फिल्म फिल्मी पर्दे पर 30 सितंबर 2022 को दर्शकों के लिए रिलीज हो चुकी है.


इस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज


बहुत से ऐसे दर्शक होते हैं जिन्हें थिएटर्स की जगह घर में बैठकर फिल्म का मजा लेने का शौक होता है. ऐसे ही व्यूवर्स नई फिल्मों का ओटीटी पर इंतजार करते हैं. इसी के साथ जिन व्यूवर्स को ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर विक्रम वेधा का ओटीटी पर इंतजार था अब उनका वेट आने वाले हफ्ते में खत्म हो जाएगा. आपको बता दें कि ओटीटी दर्शकों के लिए इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट सेलेक्ट/जियो पर 9 जनवरी को रिलीज किया जाएगा.


बॉक्स ऑफिस पर रही था फ्लॉप


बॉलीवुड की ये बड़े बजट की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धराशाई हो गई थी. इस फिल्म को पूरे 150 करोड़ के भारी भरकम बजट के साथ बनाया गया और इसमें ऋतिक रोशन और सैफ अली खान जैसे दिग्गज सितारे भी शामिल किए गए थे लेकिन इन सबके बाद भी फिल्म दर्शकों पर कोई खास जादू दिखा पाई.






ओटीटी से जागी हैं उम्मीदें


बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर फ्लॉप होने के बाद ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ फिल्म के मेकर्स को अब ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) से काफी उम्मीदे हैं. हालांकि ये तो 'विक्रम वेधा (Vikram Vedha)' के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा कि इस फिल्म (Film) को ओटीटी व्यूवर्स (OTT Viewers) कैसा रेस्पांस देते है.


'काबिल' से लेकर 'दिल बेचारा' तक... ये रही हॉटस्टार की टॉप 5 रोमांटिक फिल्में, नहीं देखी तो न करें देर