हो जाइए तैयार! ओटीटी पर इन धमाकेदार फिल्मों से होगा आपके नए साल का स्वागत, ये रही लिस्ट
Films Release On OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म को लाइक करने वालों के लिए नए साल का पहला महीना बहुत ही स्पेशल होने वाला है. जनवरी में ऋतिक रोशन के साथ कई दिग्गज एक्टर्स की फिल्में ओटीटी पर रिलीज होंगी.
![हो जाइए तैयार! ओटीटी पर इन धमाकेदार फिल्मों से होगा आपके नए साल का स्वागत, ये रही लिस्ट Hrithik Roshan to Ajay Devgn and Others Top Actors Film Streaming On OTT Platform In January 2023 हो जाइए तैयार! ओटीटी पर इन धमाकेदार फिल्मों से होगा आपके नए साल का स्वागत, ये रही लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/30/97f322905ebb381e058257ebe3f9a0f41672410402393462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bollywood Films On OTT Platform: इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर व्यूवर्स ने एक से बढ़कर एक फिल्म (Film) और वेब सीरीज (Web series) का मजा लिया. अब जब्कि साल 2022 को जाने में बस दो ही दिन बचे हैं तो अभी से ही दर्शकों को नए साल पर ओटीटी पर मिलने वाले तोहफों का बेसब्री से इंतजार है. नए साल के पहले ही महीने में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की 'विक्रम वेधा (Vikram Vedha)' के साथ कई और दिग्गज एक्टर्स (Actors) की फिल्में ओटीटी पर अपना भौकाल दिखाती हुई नजर आने वाली हैं.
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan)
फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग धाक रखने वाले ऋतिक रोशन नए साल के पहले महीने में ओटीटी पर अपना जलवा दिखाते हुए नजर आने वाले हैं. दरअसल एक्टर की इस साल रिलीज हुई 'विक्रम वेधा' को 9 जनवरी को वूट सेलेक्ट/जियो पर रिलीज किया जाएगा.
वरुण धवन (Varun Dhawan)
फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्मकार के बेटे और बहुत ही शानदार एक्टर वरुण धवन भी नए साल के पहले महीने में ओटीटी पर जलवा दिखा सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर की 'भेड़िया' को जनवरी की 20 तारीक के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया जा सकता है.
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana)
लीक से अलग हटकर काम करने के लिए मशहूर आयुष्मान खुराना भी न्यूईयर पर अपने फैंस को खुशखबरी दे सकते हैं. दरअसल एक्टर की 'एन एक्शन हीरो' को जनवरी के आखिर में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किए जाने की बातें सामने आई हैं.
अजय देवगन (Ajay Devgn)
इस साल अजय देवगन ने धमाल मचाने में जरा सी भी कसर को नहीं छोड़ा और खासतौर से उनकी फिल्म 'दृश्यम 2 (Drishyam 2)' को फैंस का बहुत प्यार मिला है. इसी के बाद से फैंस इस फिल्म का ओटीटी (OTT) पर इंतजार कर रहे हैं. अजय देवगन भी जनवरी के आखिर में अपनी फिल्म 'दृश्यम 2' को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजान प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज कर सकते हैं.
New Year से पहले Netflix पर 'मिली' से लेकर 'द ग्लोरी सीजन 1' तक मचाएंगे धमाल, देखें पूरी लिस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)