Naseeruddin Shah से पहले ये दिग्गज भी निभा चुके हैं अकबर-ए-आजम का रोल, OTT पर देखें उनकी फिल्में
Actors Play The Emperor Akbar Roll: नसीरुद्दीन शाह से पहले ऋतिक रोशन के साथ ये दिग्गज एक्टर 'बादशाह अकबर' का रोल निभाकर धमाल मचा चुके हैं.
Bollywood Great Actors Play The Emperor Akbar Roll: इन दिनों नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) अपनी आने वाली सीरीज 'ताज: डिवाइडेड बाई ब्लड (Taj: Divided by Blood)' में 'बादशाह अकबर' के रोल को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं. सीरीज (Series) के ट्रेलर में वो अपना जलवा दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि नसीरुद्दीन शाह ऐसे पहले एक्टर नहीं हैं जो 'बादशाह अकबर' का किरदार निभा रहे हैं, उनसे पहले भी पृथ्वरीराज कपूर (Prithviraj Kapoor) से लेकर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) तक बॉलीवुड (Bollywood) के ये दिग्गज अपनी-अपनी मूवीज और शो में भी इस रोल को निभाकर अपना भौकाल दिखा चुके हैं. आप भी इन एक्टर्स (Actors) की उन फिल्मों और शो का लुत्फ ओटीटी (OTT) पर उठा सकते हैं.
पृथ्वरीराज कपूर (Prithviraj Kapoor)
फिल्म इंडस्ट्री के लेजेंड एक्टर पृथ्वीराज कपूर ने के.आसिफ की 'मुगल-ए-आजम' में बादशाह अकबर का रोल निभाकर अपनी कालजयी एक्टिंग से दर्शकों को अपना मुरीद बना लिया था. आज भी जब अकबर का नाम आता है तो जहन में सबसे पहले इस दिग्गज की इमेज सामने आ जाती है. ओटीटी व्यूअर्स 'मुगल-ए-आजम' को पर देखकर एंटरटेन हो सकते हैं.
कुलभूषण खरबंदा (Kulbhushan Kharbanda)
पृथ्वीराज कपूर के बाद श्याम बेनेगल के द्वारा डायरेक्ट टीवी सीरीज 'भारत एक खोज' में कुलभूषण खरबंदा ने 'अकब-ए-आजम' का रोल कर फैंस का दिल खुश कर दिया था. भारत एक खोज में कुलभूषण खरबंदा के बादशाह 'अकबर' के रोल को दर्शक यूट्यूब पर देख कर एंजाय कर सकते हैं.
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan)
इन दोनों के बाद साल 2008 में आई 'जोधा अकबर (Jodhaa Akbar)' में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने 'बादशाह अकबर (Emperor Akbar)' का किरदार निभाकर फिल्मी पर्दे पर धमाल मचा दिया था. ऋतिक रोशन के फैंस इस शानदार मूवी को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख कर मजा लिया जा सकता है.
Highway से लेकर Zindagi Na Milegi तक ये रही टॉप Road Trips मूवीज, देखें इन OTT प्लेटफॉर्म पर