Priyadarshan Movies On OTT: बॉलीवुड (Bollywood) में प्रियदर्शन की मूवीज का एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. इनकी फिल्मों की ये खासियत होती है कि वो काफी कम बजट में दर्शकों (Viewers) के लिए एक फुल्ली एंटरटेनमेंट (Entertainment) की डोज देने में काफी माहिर है. अगर आप भी इस अमेजिंग फिल्म डायरेक्टर (Director) की मूवीज को देखने के शौकीन हैं तो फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर अवेलेबल इनकी 'हलचल (Hulchul)' से लेकर 'मालामाल वीकली (Malamaal Weekly)' तक इन शानदार मूवीज (Movies) को देख लेना चाहिए.


'हलचल (Hulchul)'


साल 2004 में आई इस कॉमेडी फिल्म से प्रियदर्शन ने धमाल मचा दिया था. फिल्म के हर किरदार की दर्शकों ने खूब तारीफें की थी. खासतौर से अमरीश पुरी का अंगार चंद का रोल बहुत पसंद किया था. इस फिल्म का मजा पर डिज्नी+हॉटस्टार लिया जा सकता है.


'गरम मसाला (Garam Masala)'


प्रियदर्शन ने इस फिल्म में अक्षय कुमार और जॉन अब्रॉहम को कास्ट कर एक बार फिर से दर्शकों को गुदगुदाने में जरा सी भी कमी नहीं छोड़ी थी. फिल्म में अक्षय कुमार के अंदाज ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. व्यूवर्स इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं.


'चुप चुप के (Chup Chup Ke)'


ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद इस फिल्म में बहुत ही अलग टाइप की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. इस मूवी मे प्रियदर्शन ने बहुत ही अलग तरह की कॉमेडी को दिखाया था. फिल्म में राजपाल यादव ने अपने अनोखे अंदाज से दर्शकों को जमकर गुदगुदाया था.


'आक्रोश (Aakrosh)'


प्रियदर्शन ने इस शानदार मूवी में बहुत ही शानदार तरीके से ऑनर किलिंग की स्टोरी को दिखाया कि किस तरह से आज के भी वक्त में कॉस्ट सिस्टम देश में किस कदर हावी है. फिल्म में अजय देवगन और अक्षय खन्ना के काम की काफी तारीफें हुई थी. आक्रोश को ओटीटी व्यूवर्स प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.


'मालामाल वीकली (Malamaal Weekly)'


प्राइम वीडियो (Prime Video) पर अवेलेबल इस फिल्म (Film) में कॉमेडी के साथ गांव की जमींदार और गांववालों की गरीबी को दिखाया है. गांव के गरीबों को जब अमीर होने का मौका मिलता है तो किस तरह से जमींदार लोग उनके रास्ते रोके जाते हैं.


'घायल' से लेकर 'लज्जा' तक... ये रही 'गांधी गोडसे-एक युद्ध' के डायरेक्टर की ओटीटी पर मौजूद टॉप मूवीज