'हल्क' से लेकर 'Iron Man' के हैं फैंस, तो यहां मिलेगी Marvel Super Hero मूवीज की फुलटूस डोज
Marvel Super Hero Movies: बहुत से ऐसे व्यूवर्स होते हैं जिन्हें सुपरहीरो फिल्में देखना काफी पसंद होता है. ऐसे ही दर्शकों के लिए ओटीटी पर 'हल्क' से लेकर 'द एवेंजर' जैसी मूवीज का मजा ले सकते हैं.
!['हल्क' से लेकर 'Iron Man' के हैं फैंस, तो यहां मिलेगी Marvel Super Hero मूवीज की फुलटूस डोज Hulk to The Avengers and Others Best Marvel Super Hero Movies On OTT Platform See Full List 'हल्क' से लेकर 'Iron Man' के हैं फैंस, तो यहां मिलेगी Marvel Super Hero मूवीज की फुलटूस डोज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/06/8e8311b527a2440badce9b4142f4ec411675703328756462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Super Hero Movies On OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) व्यूवर्स का एक ऐसा ग्रुप भी है जो मार्वल सुपरहीरो मूवीज (Super Hero Movies) को बहुत दिल के साथ देखना पसंद करता है. ऐसे ही तमाम व्यूवर्स (Viewers) को ओटीटी पर 'हल्क (Hulk)' से लेकर 'द एवेंजर्स (The Avengers)' पर बेस इन शानदार फिल्मों को जरूर देख लेना चाहिए.
'हल्क (Hulk)'
नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल इस फिल्म में साइनटिस्ट ब्रूस बैनर की स्टोरी को दिखाया गया है जो कि खतरनाक रेडिएशन के टच में आने से एक गुस्सेनाक हरे मोन्सटर में बदल जाता है. सुपरहीरो मूवीज को पसंद करने वालों के लिए ये फिल्म एक बहुत अच्छा ऑप्शन है.
'डॉक्टर स्ट्रेंज (Doctor Strange)'
साल 2016 में आई इस मूवी में स्टीफेन स्ट्रेंज के सुपरहीरो डॉक्टर स्ट्रेंज बनने की स्टोरी को दिखाया गया है कि किस तरह से जब उसके हाथ काम करना बंद कर देते हैं तो एनसीयन्ट जंगल जाता है और वहीं उसे वो सुपरपॉवर्स मिल जाती है. इस मूवी को डिज्नी+हॉटस्टार पर देखा जा सकता है.
'कैप्टन अमेरिका: द विंटर सोल्जर (Captain America: The Winter Soldier)'
इस फिल्म में कैप्टन अमेरिका का सामना एक मिस्ट्री सोल्जर से होता है. फिल्म के एक्शन सीन्स ने दर्शकों का दिल खुश कर दिया था. मूवी को देखने की चाह रखने वाले इसे डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
'आयरन मैन 2 (Iron Man 2)'
सुपरहीरो मूवीज को पसंद करने वालों के लिए ये एक बहुत अच्छी मूवी है. फिल्म में टोनी स्टॉक की मस्ती और आयरन मैन का एक्शन दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट की बहुत ही गजब की डोज है. ओटीटी व्यूवर्स इस शानदार सुपरहीरो फिल्म का ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर मजा ले सकते हैं.
'द एवेंजर्स (The Avengers)'
डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर अवेलेबल साल 2012 में आई इस मूवी में एक साथ कई सुपरहीरो (Super Hero) एक साथ पृथ्वी को बचाते हुए नजर आए थे. फिल्म के ताबड़तोड़ एक्शन सीन्स ने फैंस का दिल जीतने में कोई कमी नहीं रखी.
साइंस फिक्शन के हैं लवर? तो हो जाएं तैयार, ये धमाकेदार मूवीज इस साल ओटीटी पर होंगी रिलीज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)