'हम आपके हैं कौन' से लकेर 'गुलाब गैंग' तक... ओटीटी पर ये रही माधुरी दीक्षित की बेस्ट मूवीज
Madhuri Dixit: 'धक-धक गर्ल' के नाम से मशहूर माधुरी दीक्षित के तमाम चाहने वाले ओटीटी पर एक्ट्रेस की 'हम आपके हैं कौन' के साथ इन मूवीज को एंजॉय कर सकते हैं.
Madhuri Dixit Movies On OTT: 'द फेम गेम (The Fame Game)' से ओटीटी (OTT) पर धमाकेदार एंट्री करने वाली माधुरी दीक्षित का बॉलीवुड (Bollywood) में एक अलग ही क्रेज रहा है. माधुरी दीक्षित अपने शानदार फिल्मी करियर में 'हम आपके हैं कौन (Hum Aapke Hain Koun)' से लेकर 'गुलाब गैंग (Gulaab Gang)' तक एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम कर चुकी हैं. माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के लाखों चाहने वाले एक्ट्रेस (Actress) की मूवीज का मजा इन ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर ले सकते हैं.
'हम आपके हैं कौन (Hum Aapke Hain Koun)'
नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस फैमिली ड्रामा में माधुरी दीक्षित और सलमान खान की जोड़ी को दर्शकों का दबाकर प्यार मिला था. मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर कई रिकॉर्ड्स बनाए थे.
'दिल तो पागल है (Dil To Pagal Hai)'
यश चोपड़ा के द्वारा डायरेक्ट इस म्यूजिकल रोमांस फिल्म में माधुरी दीक्षित की एक्टिंग को खूब सराहा गया था. एक्ट्रेस के तमाम फैंस उनकी इस बेहतरीन फिल्म को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
'खलनायक (Khal Nayak)'
जी5 पर मौजूद इस मूवी में माधुरी दीक्षित ने 'इन्सपेक्टर गंगा देवी' का किरदार कर फिल्मी पर्दे पर धूम मचाकर रख दी थी. क्राइम फिल्मों के लवर्स माधुरी की इस फिल्म को बहुत ही दिल के साथ देखना पसंद करते हैं.
'देवदास (Devdas)'
शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म में माधुरी दीक्षित के काम को भी बहुत सराहा गया था. एक्ट्रेस ने अपने दमदार डायलॉग्स से दर्शकों का दिल जीत लिया था. ओटीटी व्यूअर्स इसे जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.
'गुलाब गैंग (Gulaab Gang)'
इस क्राइम सोशल फिल्म में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का एक अलग ही रूप में नजर आई थी. मूवी में माधुरी और जूही चावला (Juhi Chawla) का टकराव दर्शकों को खूब पसंद आया था. माधुरी दीक्षित के तमाम फैंस इस मूवी को यूट्यूब (YouTube) पर देखकर एंजाय कर सकते हैं.
'पिंक' से लेकर 'जब वी मेट' तक... नैरेटिव मूवीज के हैं शौकीन तो ओटीटी पर देखें ये दमदार फिल्में