(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'Hum Dil De Chuke Sanam' के साथ Sanjay Leela Bhansali की OTT पर मौजूद ये मूवीज हैं फुल एंटरटेनमेंट की डोज
Sanjay Leela Bhansali: संजय लीला भंसाली की फिल्मों को पसंद करने वाले ओटीटी व्यूवर्स उनकी 'हम दिल दे चुके सनम' से लेकर 'गंगूबाई कठियावाड़ी' तक का मजा इन प्लेटफॉर्म पर ले सकते हैं.
Sanjay Leela Bhansali Movies On OTT: अपनी मूवीज में बड़े-बड़े और आलीशान सेट लगाने के लिए मशहूर संजय लीला भंसाली बॉलीवुड (Bollywood) के बहुत ही जबरदस्त फिल्म डायरेक्टर (Director) हैं. संजय की फिल्मों का पसंद करने वाले उनकी मूवीज का बहुत ही दिल से इंतजार करते हैं. अगर आप भी इस शानदार डायरेक्टर की फिल्मों के लवर हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की 'हम दिल दे चुके सनम (Hum Dil De Chuke Sanam)' से लेकर 'गंगूबाई कठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi)' तक इन बेस्ट मूवीज (Best Movies) को देख, अपने दिल को सुकून दे सकते हैं.
'हम दिल दे चुके सनम (Hum Dil De Chuke Sanam)'
प्राइम वीडियो पर मौजूद इस रोमांटिक फिल्म में दर्शकों ने सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन की जोड़ी को काफी पसंद किया था. संजय की ये मूवी उस साल की सबसे बड़ी हिट में से एक थी.
'देवदास (Devdas)'
संजय लीला भंसाली ने अपनी इस शानदार मूवी में बहुत ही बेहतरीन तरीके से 'देवदास' और 'पारो' की लवस्टोरी को दिखाया. फिल्म में डायरेक्टर ने बहुत ही कीमती सेट्स का इस्तेमाल किया था. संजय की मूवीज को पसंद करने वाले इसे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
'ब्लैक (Black)'
साल 2005 में आई इस फिल्म से संजय लीला भंसाली ने अपनी आर्ट से दर्शकों का दिल जीत लिया था. इसके साथ रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन ने मूवी में अपने करियर की सबसे जबरदस्त एक्टिंग को दिखा दिया था. इसे देखने की चाह रखने वाले तमाम व्यवर्स इसका मजा प्राइम वीडियो पर ले सकते हैं.
'बाजीराव मस्तानी (Bajirao Mastani)'
प्राइम वीडियो पर अवेलेबल इस हिस्टोरिकल मूवी में संजय लीला भंसाली ने अपने ही अंदाज में 'पेशवा बाजीराव' और 'मस्तानी' की स्टोरी को दिखाकर दर्शकों का दिल खोलकर एंटरटेनमेंट किया था.
'गंगूबाई कठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi)'
इस मूवी में संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने मुम्बई की 'माफिया क्वीन' कही जाने वाली 'गंगूबाई कठियावाडी' की स्टोरी से दर्शकों (Viewers) को रूबरू करवाया. ओटीटी (OTT) व्यूवर्स इस फिल्म को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख कर एंजाय कर सकते हैं.