हुमा कुरैशी ने अनाउंस की 'महारानी 4', सीरीज को दिया सक्सेस का क्रेडिट, गिनवाए ओटीटी के फायदे
Huma Qureshi Announces Maharani 4: हुमा कुरैशी को उनकी वेब सीरीज 'महारानी' से खास पहचान मिली. इस साल सीरीज का तीसरा सीजन रिलीज हुआ था. अब हुमा ने 'महारानी' 4 की अनाउंसमेंट भी कर दी है.
Huma Qureshi Announces Maharani 4: हुमा कुरैशी की पॉलिटिकल ड्रामा वेब सीरीज 'महारानी' को दर्शकों ने काफी पसंद किया. सोनी लिव पर स्ट्रीम हुई वेब सीरीज के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं. वहीं अब फैंस 'महारानी' के चौथे सीजन का इंतजार कर रहे थे और इसी बीच हुमा कुरैशी ने सीरीज का चौथा सीक्वल अनाउंस कर दिया है.
हुमा कुरैशी ने साल 2012 में आई फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने 'डेढ़ इश्कियां', 'तरला', 'एक थी डायन' और 'डबल एक्सेल' जैसी फिल्मों में काम किया. लेकिन उन्हें जो पहचान 'महारानी' जैसी वेब सीरीज से मिली, वो फिल्मों से हासिल ना हो सकी. इस बारे में खुद एक्ट्रेस ने खुलकर बात की है.
'अपनी कहानियों को अलग तरीके से...'
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए हालिया इंटरव्यू में हुमा कुरैशी ने कहा- 'एक इंडस्ट्री के तौर पर अब समय आ गया है कि हम अपने अंदर देखें और सोचें कि हम अपनी कहानियों को अलग तरीके से कैसे बता सकते हैं. दर्शक हमसे क्या उम्मीद कर रहे हैं या वे किसके लिए तैयार हैं. मैं स्ट्रीमिंग प्रोजेक्ट्स, बड़ी फिल्मों और इंडी फिल्में मिलाकर रही हूं. मुझे यही करना पसंद है, हर जगह अपना दांव लगाना.'
'महारानी सीजन 4' हुई कंफर्म
हुमा कुरैशी ने अपनी पॉपुलर सीरीज महारानी को अपनी सक्सेस का क्रेडिट दिया. वे कहती हैं- 'मैं महारानी से पहले और बाद में अपने करियर को साफ तौर पर डिफाइन कर सकती हूं. ये वो शो था जहां लोग खड़े हुए और मेरी काबिलियत पर ध्यान दिया. इसकी सफलता ने लोगों को उन रोल्स में मेरी कल्पना करने पर मजबूर कर दिया जो वे पहले नहीं कर पाते थे. और अब, 'महारानी' का सीजन 4 आने वाला है.'
एक्ट्रेस ने गिनवाए ओटीटी के फायदे
इस दौरान हुमा कुरैशी ने ओटीटी पर अपनी कामयाबी और ओटीटी सिनेमाघरों से ज्यादा क्यों कर रहा है, इसपर भी बात की. उन्होंने कहा- 'ओटीटी एक बटन के टैप पर एंटरटेनमेंट देता है और ये बहुत बड़ी ताकत है. लेकिन मुझे लगता है कि ये एक अलग तरह के कंटेंट के लिए है. कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें बड़े पर्दे पर उसी तरह एक्सपीरियंस किया जाना चाहिए जिस तरह से उन्हें फिल्माया गया हो. ये सेब और संतरे की तरह है, उनका मुकाबला नहीं करना चाहिए. दोनों माध्यम अलग-अलग एक्सपीरियंस के लिए हैं.'
ये भी पढ़ें: जब शादी से पहले अक्षय के साथ रातें गुजारती थीं समीरा रेड्डी, होने वाली सास ने एक्ट्रेस को कह दी थी ये बात