हमसफर से लेकर जिंदगी गुलजार है तक... पाकिस्तानी सीरियल्स के हैं शौकीन तो OTT पर करें एन्जॉय
Pakistani Dramas: अगर आप भी पाकिस्तानी ड्रामों को पसंद करते हैं तो ओटीटी पर 'हमसफर' से लेकर 'सुनों चन्दा' तक इन बेहतरीन पाकिस्तानी नाटकों का जरूर मजा लें.
![हमसफर से लेकर जिंदगी गुलजार है तक... पाकिस्तानी सीरियल्स के हैं शौकीन तो OTT पर करें एन्जॉय Humsafar to Suno Chanda and Others Best Pakistani Dramas on Netflix Mx Player Zee5 and Others OTT Platform हमसफर से लेकर जिंदगी गुलजार है तक... पाकिस्तानी सीरियल्स के हैं शौकीन तो OTT पर करें एन्जॉय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/11/6bf1c64ad53997fb9ae96287083a81181681229991933462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Pakistani Dramas On OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) तमाम व्यूअर्स पाकिस्तानी ड्रामों के बहुत शौकीन होते हैं. आज के टाइम में पाकिस्तानी ड्रामों (Pakistani Dramas) का बहुत ही जबरदस्त क्रेज है. पाकिस्तानी ड्रामों के लवर को बिना देर किए ओटीटी (OTT) पर मौजूद 'हमसफर (Humsafar)' से लेकर 'सुनो चन्दा (Suno Chanda)' तक ये ड्रामें बहुत ही शानदार ऑप्शन हैं.
'हमसफर (Humsafar)'
नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस पाकिस्तानी ड्रामें को दर्शकों का बहुत प्यार मिल चुका है. फवाद खान और माहिरा खान स्टारर इस ड्रामें बहुत ही खूबसूरत लवस्टोरी को दिखाया गया है. आईएमडीबी ने 'हमसफर' को 8.9 की रेटिंग से नवाजा है.
'आसमानों पे लिखा (Aasmano Pe Likha)'
शहरयार, सनम चौधरी और साजल अली स्टारर इस पाकिस्तानी ड्रामें की स्टोरी को बहुत पसंद किया गया जा चुका है. ओटीटी व्यूअर्स इस बेहतरीन ड्रामें का मजा जी5 पर उठा सकते हैं.
'जिन्दगी गुलजार है (Zindagi Gulzar Hai)'
आईएमडीबी से 8.9 की रेटिंग लेने वाले इस शानदार ड्रामें की मोहब्बत भरी दास्तान को दर्शकों ने खूब प्यार दिया. इसके साथ सनम सईद और फवाद खान की कैमिस्ट्री को भी व्यूअर्स ने बहुत पसंद किया है. व्यूअर्स इस ड्रामें को नेटफ्लिकस पर देखकर एंजॉय कर सकते हैं.
'बागी (Baaghi)'
इस ड्रामें में एक ऐसी लड़की की स्टोरी दिखाई गई है, जो कि मॉडल बनना चाहती है. ड्रामें में सबा कमर ने अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों को अपना दीवाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इस ड्रामें को देखने की चाह रखने व्यूअर्स बिलकुल फ्री में इसे यूट्यूब पर देख सकते हैं.
'खानी (Khaani)'
पाकिस्तानी ड्रामों को पसंद करने वालों के लिए ये ड्रामा बहुत अच्छा ऑप्शन है. फिरोज खान और सना जावेद स्टारर इस ड्रामें को व्यूअर्स नेटफ्लिक्स पर देखकर एंजॉय कर सकते हैं.
'ओ रंगरेज (O Rangreza)'
इस ड्रामें में एक ऐसे आदमी की स्टोरी को दिखाया गया है जो कि वाइफ के होते हुए भी एक एक्ट्रेस से प्यार कर बैठता है. आईएमडीबी से 8.2 की रेटिंग लेने वाला ये ड्रामा नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.
'सुनो चन्दा (Suno Chanda)'
इकरा अजीज (Iqra Aziz) और फरहान सईद (Farhan Saeed) स्टारर ये ड्रामा भी पाकिस्तानी ड्रामों को पसंद करने वालों के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है. ओटीटी व्यूअर्स (OTT Viewers) इस ड्रामें को एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर देख सकते हैं.
नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस रोमांटिक मूवी में SRK से पहले, ये दिग्गज था पहली पसंद, जानें कौन है वो एक्टर?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)