I Want To Talk OTT Release: पिछले साल, अभिषेक बच्चन की ड्रामा फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ 22 नवंबर, 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म की कहानी और अभिषेक बच्चन की दमदार एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म नही कर पाई. वहीं अब शूजीत सरकार निर्देशित ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘आई वांट टू टॉक’ ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी?
‘आई वांट टू टॉक’ ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज?
अभिषेक बच्चन, अहिल्या बामरू और जॉनी लीवर की आई वांट टू टॉक अब ओटीटी पर धमाल मचाने आ गई है. इस फैमिली ड्रामा को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर सकते हैं. पॉपुलर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने फिल्म के थिएटर में रिलीज होने के तुरंत बाद इसके राइट्स हासिल कर लिए थे. हालांकि दर्शक फिल्म को 349 रुपये का रेंट पे कर देख सकते हैं. एक महीने के बाद इसे सभी प्राइम सब्सक्राइबर्स के लिए फ्री कर दिया जाएगा.
आई वांट टू टॉक का ऑफिशियल ट्रेलर और प्लॉट
फिल्म की रिलीज से कुछ हफ्ते पहले, निर्माताओं ने अभिषेक बच्चन की हाई-ऑन इमोशनल फिल्म का ट्रेलर जारी किया था. 2 मिनट 28 सेकंड की क्लिप कहानी की एक झलक देती है, जिससे दर्शकों को मुख्य किरदार के प्रति सहानुभूति हो जाती है, आई वांट टू टॉक की कहानी एक मार्केटिंग स्पेशलिस्ट अर्जुन सेन (अभिषेक बच्चन) के इर्द-गिर्द घूमती है जिसकी जिंदगी कैंसर की बीमारी का पता चलने के बाद बदल जाती है. फिल्म में अर्जुन सेन और उसकी टीनएज बेटी रेया का बॉन्ड दिखाया गया है.
आई वांट टू टॉक की कास्ट और क्रू
फिल्म में अभिषेक बच्चन ने अर्जुन सेन की लीड किरदार निभाया है. फिल्म में अहिल्या बामरू रेया की भूमिका में हैं. वहीं जॉनी लीवर, जयंत कृपलानी और डॉ. सैविष्णु डूसेट्टी, डॉ. तमन्ना मोहता और नथाली ज़ेपेक जैसे कलाकारों ने सपोर्टिंग रोल प्ले किया है.
आई वांट टू टॉक की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस रही निराशाजनक
अपनी शानदार कहानी के बावजूद, आई वांट टू टॉक की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस निराशाजनक रही. इसकी IMDb रेटिंग 10 में से 7.1 रही है.