(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
I Want To Talk OTT release: सिनेमाघरों के बाद इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी अभिषेक बच्चन की फिल्म
I Want To Talk OTT release: अभिषेक बच्चन की फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होगी. आपको बताते हैं फिल्म रिलीज के बाद किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी.
I Want To Talk OTT release: अभिषेक बच्चन की फिल्म आई वांट टू टॉक सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और अब फैंस को इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है. ये फिल्म 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म के सिनेमाघरों पर रिलीज होने से पहले ही इसके ओटीटी प्लेटफॉर्म की जानकारी सामने आ गई है. सिनेमाघरों के बाद फिल्म इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाएगी.
फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे एक शख्स खुद को एक बड़ी सर्जरी के लिए तैयार कर रहा है जो उसकी जिंदगी को बदलने वाली है. ट्रेलर के बाद इसके ओटीटी रिलीज को लेकर रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं.
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
आई वांट टू टॉक फिल्म प्राइम वीडियो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज डेट को लेकर जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. वैसे कोई भी फिल्म सिनेमाघरों पर रिलीज होने के चार हफ्ते बाद ही ओटीटी पर रिलीज हो सकती है. इसका मतलब एक फैंस को ओटीटी के लिए अभी एक महीने का इंतजार तो करना ही पड़ेगा.
ये है कास्ट
आई वांट टू टॉक की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें अभिषेक बच्चन और जॉनी लिवर लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इनके अलावा जयंत कृपाणी, अहिलया बमरू फिल्म में नजर आने वाले हैं. फिल्म को शूजीत सरकार ने डायरेक्ट किया है. इसका स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स रितेश शाह ने लिखे हैं.
ये है कहानी
आई वांट टू टॉक की बात करें तो इस फिल्म में अभिषेक बच्चन अर्जुन के किरदार में नजर आए हैं जो बीमारी से लड़ते हुए खुद को सर्जरी के लिए तैयार करते हैं. वो अपने लोगों से हुए मतभेद को दूर करके उनसे बात करने की कोशिश करते हैं. फिल्म में आगे क्या होगा इसके लिए तो 22 नवंबर का इंतजार करना होगा.
ये भी पढ़ें: Ramayana Release Date: दो पार्ट में रिलीज होगी नितेश तिवारी की 'रामायण', जानें- कब सिनेमाघरों में देंगी दस्तक