Ibrahim Ali Khan Slams Pakistani Critic: सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने हाल ही में फिल्म 'नादानियां' से एक्टिंग डेब्यू किया है. खुशी कपूर के साथ उनकी ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है जिसे लेकर एक्टर्स को काफी ट्रोल किया जा रहा है. दर्शकों को स्टार किड्स की परफॉर्मेंस पसंद नहीं आई. इसी बीच एक पाकिस्तानी क्रिटिक ने भी फिल्म में इब्राहिम के अपीयरेंस और नाक को लेकर कमेंट कर दिया. ऐसे में इब्राहिम ने क्रिटिक को खूब खरी-खोटी सुनाई है.


पाकिस्तानी क्रिटिक तैमूर इकबाल ने इब्राहिम अली खान के साथ अपने इंस्टाग्राम चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इसमें दिखाई दे रहा है कि क्रिटिक ने इंस्टा स्टोरी पर इब्राहिम की फिल्म 'नादानियां' की क्लिप शेयर करते हुए उनकी बड़ी नाक का मजाक बनाया था. इसी स्टोरी पर इब्राहिम ने रिप्लाई किया था. एक्टर चैट में क्रिटिक पर जमकर भड़कते दिखे.






'तुम कचरे कूड़े के गंदे टुकड़े हो...'
इब्राहिम अली खान ने लिखा- 'तमूर लगभग तैमूर जैसा है, तुम्हें मेरे भाई का नाम मिला. अंदाजा लगाओ तुम्हें क्या नहीं मिला? उसका चेहरा. तुम कचरे कूड़े के गंदे टुकड़े हो, क्योंकि तुम अपने शब्दों को अपने तक नहीं रख सकते, इसलिए परेशान मत हो, वे तुम्हारी तरह ही रेलिवेंट नहीं है. बदसूरत, बकवास, मुझे तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के लिए बुरा लग रहा है और अगर मैं तुम्हें एक दिन सड़क पर देखूंगा, तो मैं तुम्हें तुमसे भी बदसूरत बनाकर छोड़ूंगा. तुम चलते-फिरते कूड़े के टुकड़े हो.'


पाकिस्तानी क्रिटिक ने भी दिया जवाब
'नादानियां' एक्टर के इस मैसेज पर पाकिस्तानी क्रिटिक ने भी रिप्लाई किया है. क्रिटिक ने जवाब में लिखा- 'हाहाहा, क्या आदमी है. देखो, मैं इसी आदमी को फिल्म में देखना चाहता हूं. फेक कॉर्नेटो, इमोशनल और बेशर्म इंसान को नहीं. लेकिन हां, नाक की सर्जरी वाला कमेंट बुरा था. बाकी मैं पूरी तरह से कबूल करता हूं. मैं आपके पिता का बहुत बड़ा फैन हूं. उनका सिर मत झुकाओ.'




इब्राहिम ने क्रिटिक को किया ब्लॉक
पाकिस्तानी क्रिटिक ने इब्राहिम अली खान के साथ चैट का ये स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपने वेरीफाइड अकाउंट से जो शानदार रिएक्शन दिया, वो तब आई जब मैंने उनकी पहली फिल्म 'नादानियां' का मजाक उड़ाया था. आपको शुभकामनाएं दोस्त. उम्मीद है कि आप फ्यूचर में अच्छा करेंगे.' क्रिटिक ने एक इंस्टा स्टोरी पर स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए ये भी बताया कि इसके बाद इब्राहिम ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है.


ये भी पढ़ें: Watch: आमिर अली ने मिस्ट्री गर्ल संग होली पर की 'गंदी' हरकत! नेटिजन्स बोले- 'तभी संजीदा शेख ने छोड़ दिया'