IC 814 The Kandahar Hijack Controversy: विजय वर्मा की वेब सीरीज 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' 29 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी. रिलीज के बाद ही इसे लेकर विवाद छिड़ गया और सोशल मीडिया पर इसे बॉयकॉट किए जाने की मांग की जाने लगी.


ऐसे में नेटफ्लिक्स इंडिया ने अब इस हंगामे को रोकने के लिए अहम फैसला लिया है. आइए आपको 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' को लेकर हो रहे विवाद से लेकर बदलाव तक की सारी डिटेल्स बताते हैं.






क्या है असल घटना?
'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' वेब सीरीज सच्ची घटना पर बेस्ड है. 24 दिसंबर, 1999 को इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट आईसी 814 को हाइजैक कर लिया गया था. 154 पैंसेजर्स के साथ ये फ्लाइट नेपाल की राजधानी काठमांडू से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी. लेकिन पांच आतंकवादियों ने इसे हाइजैक करके अफगानिस्तान के कंधार की तरफ मोड़ दिया था. 



8 दिनों तक हाइजैकर्स के कब्जे में रहा प्लेन
जिन आतंकवादियों ने प्लेन हाइजैक किया था उनकी पहचान पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन हरकत-उल-मुजाहिदीन (एचयूएम) के सदस्यों के तौर पर हुई थी. इन आतंकवादियों ने प्लेन को 8 दिनों तक कब्जे में रखा. हाइजैकर्स ने प्लेन छोड़ने के बदले तीन हाई-प्रोफाइल आतंकवादियों- मौलाना मसूद अजहर, अहमद उमर सईद शेख, और मुश्ताक अहमद जरगर की रिहाई की मांग की थी. प्लेन में मौजूद लोगों की जान बचाने के लिए भारत सरकार ने उनकी इस डिमांड को पूरा किया था.



वेब सीरीज को लेकर क्यों हो रहा हंगामा?
अनुभव सिन्हा की 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' को लेकर विवाद इसलिए शुरू हुआ क्योंकि दर्शक इसपर आरोप लगाने लगे कि सीरीज में हाइजैकर्स की असल पहचान को छुपाया गया है. लोगों ने दावा किया कि आतंकवादियों के लिए "शंकर" और "भोला" जैसे नामों का इस्तेमाल करके उनके इस्लामी बैकग्राउंड से जुड़ने होने के फैक्ट को छुयाने की कोशिश की गई है. ऐसे आरोपों के साथ सोशल मीडिया पर 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' को बॉयकॉट करने की मांग भी होने लगी.


नेटफ्लिक्स कंटेंट हेड को भारत सरकार का समन
'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' को लेकर बढ़ते विवाद पर भारत सरकार ने तवज्जो दी. इसके बाद सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल को समन भेजा. ऐसे में मोनिका शेरगिल और आईबी सचिव संजय जाजू की 40 मिनट तक मीटिंग हुई. इस मीटिंग में बताया गया कि ऐसे विषयों से निपटने में संवेदनशील होने की जरूरत है. 



नेटफ्लिक्स ने लिया वेब सीरीज में बदलाव करने का फैसला
आईबी सचिव संजय जाजू से मीटिंग के बाद 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' की टीम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी. इसमें नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल ने अनाउंस किया कि 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' में हाईजैकर्स के नाम और कोड बदले जाएंगे. उन्होंने कहा- '1999 में इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट 814 के हाइजैक से अनजान दर्शकों के फायदे के लिए, ओपनिंग डिस्क्लेमर को हाइजैकर्स के असल नाम और कोड नेम्स को शामिल करने के लिए अपडेट किया गया है.'


मोनिका ने आगे कहा- 'सीरीज में कोड नाम असल घटना के दौरान इस्तेमाल किए गए नामों को दिखाते हैं. भारत में कहानी कहने की एक समृद्ध संस्कृति है और हम इन कहानियों और उनके ऑथेंटिक रिप्रेजेंटेशन को शोकेस करने के लिए कमिटेड हैं'

ये भी पढ़ें: IC 814 The Kandahar Hijack: नेटफ्लिक्स का बड़ा फैसला, बवाल के बाद सीरीज में बदलेंगे हाईजैकर्स के नाम और कोड