Dia Mirza On IC 814 The Kandahar Hijack Controversy: 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' वेब सीरीज को लेकर काफी कंट्रोवर्सी हुई. सीरीज पर आतंकवादियों की असल पहचान छिपाने का आरोप लगा था. जिसके बाद नेटफ्लिक्स ने 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' के डिस्क्लेमर में आतंकवादियों के नाम बदल दिए. अब सीरीज की एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने इसपर रिएक्ट किया है और कहा है कि सबकुछ फैक्चुअल है.
गैलाट्टा प्लस को दिए एक इंटरव्यू में दीया मिर्जा ने कहा- 'मुझे लगता है कि जो मायने रखता है वह इरादा है. मुझे नहीं लगता कि शो का इरादा कोई विवाद पैदा करना है. ये सबसे अहम बात है और यही हमारी सच्चाई है. दूसरी बात ये है कि मुझे लगता है कि जिस भी चीज पर सवाल उठाया जा रहा है वो वेरिफाई करने के काबिल और फैक्चुअल है. आप उस पर कैसे बहस करते हैं?'
क्या था पूरा विवाद?
बता दें कि 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' में दीया मिर्जा ने इंडिया हेडलाइंस की एडिटर शालिनी उर्फ शा चंद्रा का किरदार निभाया है. ये वेब सीरीज 1999 की उस हादसे पर बेस्ड है जब इंडियन एयरलाइंस की उड़ान आईसी 814 को काठमांडू से उड़ान भरने के बाद पांच लोगों ने हाइजैक कर लिया था. उस वक्त प्लेन में 176 पैसेंजर्स और पायलट के साथ क्रू के 15 लोग सवार थे. इन आतंकवादियों का ताल्लुक इस्लामी संगठन से था. लेकिन वेब सीरीज में इन आतंकवादियों के नाम 'भोला' और 'शंकर' दिखाया गया जिसे लेकर विवाद हो गया था. हालांकि बाद में मेकर्स ने इन नामों में बदलाव किए.
'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' स्टार कास्ट
अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' 29 अगस्त 2024 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया था. इस सीरीज में विजय वर्मा, नसीरुद्दीन शाह , पंकज कपूर , दीया मिर्ज़ा और अरविंद स्वामी अहम किरदारों में हैं.
ये भी पढ़ें: 'वॉन्टेड की वजह से मैंने सिंघम बनाई...', जब रोहित शेट्टी ने सलमान खान की फिल्म को बताया था इंस्पिरेशन, देखें वीडियो