IC 814 The Kandahar Hijack OTT Release: साल 1999 में भारत ने आतंक का वह खतरनाक चेहरा देखा था, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. वो दिन अगर आज भी याद किया जाए तो रूह कांप जाएगी. 24 दिसंबर 1999 को काठमांडू से उड़े जहाज को दिल्ली जाना था, लेकिन उसे आतंकियों ने हाईजैक कर लिया था और वह उसे अमृतसर से होते हुए कांधार लेकर गए.


आतंकियों ने 178 पैसेंजर्स की रिहाई के बदले मौलाना मसूद अजहर समेत 3 आतंकियों की रिहाई की शर्त रखी थी. इसे इतिहास का सबसे बड़ा प्लेन हाईजैक कहा जाता है. इसीपर अनुभव सिन्हा ने वेब सीरीज बनाई है ‘आईसी 814 द कांधार हाईजैक’. चलिए जानते हैं कि इसे आप कैसे देख सकते हैं. 


‘आईसी 814 द कांधार हाईजैक’ रिलीज डेट और ओटीटी प्लेटफॉर्म
मल्टीस्टारर वेब सीरीज ‘आईसी 814 द कांधार हाईजैक’ में विजय वर्मा लीड रोल में हैं. यह वेब सीरीज छह एपिसोड के साथ रिलीज हुई है. बता दें कि ‘आईसी 814 द कांधार हाईजैक’ का प्रीमियर 29 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे नेटफ्लिक्स पर हो गया है. अगर आप यह वेब सीरीज देखना चाहते हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर घर बैठे देख सकते हैं.



‘आईसी 814 द कांधार हाईजैक’ स्टारकास्ट
इस थ्रिलर वेब सीरीज में 113 कैरेक्टर्स हैं. विजय वर्मा कैप्टन शरण देव की भूमिका में हैं. वहीं पत्रलेखा फ्लाइट अटेंडेंट की भूमिका में, दीया मिर्जा हेटलाइंस इंडिया की एडिटर शालिनी चंद्रा की भूमिका में नजर आई हैं.


इसके अलावा सीरीज में अरविंद स्वामी, पूजा गौर, पंकज कपूर, आदित्य श्रीवास्तव, कंवलजीत सिंह, दिब्येंदु भट्टाचार्या, नसीरुद्दीन शाह, सुशांत सिंह, यशपाल शर्मा आदि प्रमुख भूमिका में दिखे हैं. 


‘आईसी 814 द कांधार हाईजैक’ की कहानी
इस फिल्म की कहानी कुछ यूं है कि क्रिसमस की पूर्व संध्या पर काठमांडू से दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के विमान आईसी 814 को टेकऑफ करने के कुछ मिनट के बाद ही पांच आतंकियों ने हाईजैक कर लिया गया था.


अपनी मांगों को पूरा करने के लिए उन्होंने प्लेन के पैसेंजर्स और क्रू को बंधक बना लिया था. फ्यूल भराने के लिए हाईजैकर्स सबसे पहले लाहौर एयरपोर्ट पहुंचे लेकिन वहां एयरक्राफ्ट को लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली.


इसके बाद वह इसे लेकर अमृतसर पहुंचे लेकिन वहां भी फ्यूल नहीं भरा जा सका. तीस मिनट तक गुस्साए आतंकियों ने एक यात्री पर चाकू से हमला कर दिया. फिर वहां से वह दुबई होते हुए कांधार पहुंच गए. इस पूरे प्रकरण पर अनुभव सिन्हा ने सीरीज बनाई है. 


स्टेप बाय स्टेप कैसे देखें ‘आईसी 814 द कांधार हाईजैक’



  • सबसे पहले, अपने फोन, लैपटॉप या टैबलेट या स्मार्ट टीवी पर नेटफ्लिक्स ऐप डाउनलोड करें.

  • फिर अपने लिए एक प्लान चुने और इसके लिए पेमेंट प्रॉसेस पूरा करें.

  • उसके बाद, अपने होम पेज पर जाएं और सर्च बार में 'IC 814 The Kandahar Hijack' टाइप करें.

  • जब IC 814 The Kandahar Hijack स्क्रीन दिखाई दे, तो 'Watch Episode 1' विकल्प पर क्लिक करें और लुत्फ उठाएं.


यह भी पढ़ें: Salman Khan और Sonali Bendre की ये फिल्म थी ब्लॉकबस्टर, दिखाई गई थीं कई लव स्टोरीज, नाम पहचाना?