IC814 The Kandahar Hijack Teaser: कहानी साल 1999 की है जब इंडियन एयरलाइंस का एक विमान काठमांडू से दिल्ली जा रहा था. उस प्लेन को हाईजैक कर लिया गया था, उसके बाद आतंकवादी इसे अमृतसर, लाहौर इसके बाद अफगानिस्तान के कंधार लेकर चले गए थे.
उस वक्त प्लेन में करीब 188 लोग सवार थे. आतंकियों ने इन लोगों की सुरक्षित रिहाई के बदले में मौलाना मसूर अहमद समेत तीन आतंकियों की रिहाई की मांग की थी.
यात्री सात दिनों तक प्लेन में फंसे थे. इसे अब तक का सबसे लंबा हाईजैक माना जाता है. इस असल घटना पर अब एक सीरीज बनी है जिसका नाम है IC 814 द कंधार हाईजैक. चलिए जानते हैं कि ये कब और कहां रिलीज हो रही है.
कब और कहां देखें सीरीज IC 814: द कंधार हाईजैक
अनुभव सिन्हा और त्रिशांत श्रीवास्तव की लिखी और बनाई यह छह एपिसोड की वेब सीरीज आपको 30,000 फीट की ऊंचाई पर फंसे यात्रियों की कहानी के बारे में बताती है और पायलट के सामने आने वाली दुश्वारियों पर भी बात करती है.
हर पल टेंशन से भरी यह सीरीज काफी बेहतरीन होने वाली है. IC 814 द कंधार हाईजैक नेटफ्लिक्स पर 29 अगस्त को रिलीज होने वाली है. सीरीज में अपहरण के साथ-साथ नेगोसिएशन के पहलू पर भी फोकस किया जाएगा.
कैसा है IC 814: द कंधार हाईजैक का टीजर
टीजर की बात करें तो इस एक मिनट के टीजर में वह सबकुछ दिखाया जाता है, जो कि 1999 के कंधार हाईजैक की यादों को ताजा करता है. टीजर में दिखाया गया है कि कुछ भारतीय यात्री काठमांडू स्थित हवाईअड्डे से नई दिल्ली की ओर प्लेन में चढ़ते हैं. विजय वर्मा पायलट के रोल में हैं.
वह यात्रियों को आराम से सीट पर बैठने के लिए कहते हैं कि तभी कुछ देर में आतंकवादी उनको बंदूक की नोक पर घेर लेते हैं. तभी एयरहोस्टेस पर हमला होता है और घोषणा कर दी जाती है कि प्लेन हाईजैक कर लिया गया है. सीरीज की कहानी काफी शानदार होने वाली है.
IC 814: द कंधार हाईजैक के स्टारकास्ट
क्रिटिक्स द्वारा प्रशंसित मोनिका, ओ माई डार्लिंग, सीरीज स्कूप के बाद नेटफ्लिक्स ने एक बार फिर बनारस मीडियावर्क्स के साथ मिलकर मैचबॉक्स शॉट्स के साथ पार्टनरशिप की है, ताकि आतंक, संकट और वीरता की इस दर्दनाक कहानी को फिर से बताया जा सके.
इस कहानी को बताने के लिए अनुभव सिन्हा ने IC 814: द कंधार हाईजैक के साथ अपने स्ट्रीमिंग डायरेक्टोरियल डेब्यू की शुरुआत की है. इस सीरीज में नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, विजय वर्मा, अरविंद स्वामी, दीया मिर्जा, पत्रलेखा, अमृता पुरी, कुमुद मिश्रा, मनोज पाहवा और स्क्विड गेम स्टार अनुपम त्रिपाठी नजर आने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: जब रॉयल फैमिली की इस हसीना का प्राइवेट वीडियो हो गया था लीक, बॉलीवुड पड़ा था छोड़ना, अब कर रही ये काम