Illegal 3 OTT Release: कोर्टरूम ड्रामा 'इल्लीगल' के दो सीजन बेहद सक्सेसफुल रहे .वहीं इस सीरीज के तीसरे सीजन की अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. हाल ही में 'इल्लीगल 3' का ट्रेलर भी रिलीज किया गया था जिसके बाद 'इल्लीगल 3' के लिए फैंस की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई थी. 


इस सीरीज में अक्षय ओबेरॉय और पीयूष मिश्रा के साथ नेहा शर्मा ने लीड रोल प्ले किया है. बता दें कि  इल्लीगल सीजन 3 साल के सबसे चर्चित ओटीटी शो में से एक है. फाइनली सभी का इंतजार आज खत्म हो गया है. दरअसल कोर्ट रूम ड्रामा 'इल्लीगल 3' 29 मई यानी आज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. चलिए जानते हैं इसे कब और कहां देख सकते हैं?


'इल्लीगल 3' कब और कहां देख सकते हैं?
नेहा शर्मा और अक्षय ओबेरॉय की मोस्ट पॉपुलर सीरीज 'इल्लीगल' का तीसरा सीज़न आज रिलीज हो गया है. कोर्ट रूम ड्रामा ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा है. अगर व्यूअर्स के पास ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन है तो वे शो को अपने मोबाइल फोन, डेस्कटॉप या टेलीविजन पर आसानी से देख सकते हैं. बता दे कि जियो सिनेमा का मथंली सब्सक्रिप्शन फीस सिर्फ 29 रुपये है.


'इल्लीगल 3' स्टार कास्ट
कानूनी थ्रिलर में कई शानदार कलाकार हैं. सीरीज में नेहा शर्मा और अक्षय ओबेरॉय के अलावा  पीयूष मिश्रा. सत्यदीप मिश्रा, नील भूपलम, अशीमा वरदान ने भी अहम रोल प्ले किया है.


 






'इल्लीगल 3' की क्या है कहानी
'इल्लीगल 3' की कहानी वकील निहारिका सिंह पर फोकस्ड, जो जनार्दन जेटली की प्रेस्टिजियस लॉ फर्म में अपना करियर शुरू करती है. जैसे-जैसे सीरीज आगे बढ़ती है, निहारिका कई चौंकाने वाले खुलासे करती है. पूरे सीज़न में, निहारिका का किरदार दिल्ली की प्रमुख वकील बनने की महत्वाकांक्षा में अपने सिद्धांतों से समझौता करने से जूझता है. कहानी में दिलचस्प मोड़ तब आते हैं जब वह जिन मामलों पर काम करती है, उनसे जुड़ी छिपी सच्चाइयों और काले रहस्यों का पर्दाफाश करती है.


ये भी पढ़ें:-Srikanth Box Office Collection Day 19: बॉक्स ऑफिस पर अब 'श्रीकांत' की हालत हुई खराब, क्या घटती कमाई के साथ वसूल पाएगी बजट?