IMDb Web Series: ओटीटी पर इन जादुई वेब सीरीज को नहीं देखा तो क्या देखा, IMDB पर हैं सबसे ज्यादा रेटिंग
Imdb Most Rated Web Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जरूर देखें आईएमडीबी पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाली ये बेहतरीन वेब सीरीज. नीचे दिए गए लिस्ट में 'स्कैम 1992' से लेकर 'टीवीएफ पिचर्स' तक है शामिल.
![IMDb Web Series: ओटीटी पर इन जादुई वेब सीरीज को नहीं देखा तो क्या देखा, IMDB पर हैं सबसे ज्यादा रेटिंग imdb most rated web series top 5 ott content for weekend binge watch IMDb Web Series: ओटीटी पर इन जादुई वेब सीरीज को नहीं देखा तो क्या देखा, IMDB पर हैं सबसे ज्यादा रेटिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/02/dc94962e5a2c473fa45b516c887aac2a1696249415934851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Imdb Most Rated Web Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई सारे बेहतरीन कंटेंट देखने को मिल जाएंगे. लेकिन आज हम आपको उन वेब सीरीज के बारे में बताने वाले हैं जिसे आईएमडीबी पर सबसे ज्यादा रेटिंग मिली है. ऐसे में अगर इस वीकेंड आप अच्छी रेटिंग वाली वेब सीरीज देखना चाहते हैं, तो नीचे दी गई लिस्ट को एक बार जरूर पढ़ लें. आज हम आपको कुछ बेहतरीन वेब सीरीज के बारे में बताने वाले हैं, जिसे देखकर आप खूब एंटरटेन होंगे.
स्कैम 1992
साल 2020 में आई सोनी लिव की यह वेब सीरीज दर्शकों को खूब पसंद आई थी. हर्षद मेहता के जीवन पर आधारित इस वेब सीरीज में प्रतीक गांधी मेन किरदार में नजर आ रहे है. कहानी एक सिंगल से गुजराती लड़के की है जो शेयर मार्केट में तहलका मचा देता. आईएमडीबी ने इसे 9.3 रेटिंग मिली है.
टीवीएफ पिचर्स
जी5 का यह सबसे पॉपुलर शो माना जाता है. टीवीएफ पिचर्स के दो सीजन है जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. सीरीज की कहानी स्टार्टअप्स और उसकी फंडिंग के ईर्द-गिर्द घूमती है. आईएमडीबी ने इस वेब सीरीज को 9.1 रेटिंग दी है.
रॉकेट बॉयज
पिछले साल 2022 में आई इस वेब सीरीज को दर्शकों की तरफ से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिले हैं. इस वेब सीरीज के दो सीजन हैं और दोनों हिट साबित हुए हैं. इसे आईएमडीबी पर 8.9 रेटिंग मिली है.
कोटा फैक्ट्री
इस वेब सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 'कोटा फैक्ट्री' के दो सीजन हैं और इसका तीसरा सीजन भी जल्द आने वाला है. कोटा फैक्ट्री की कहानी कोटा में रह रहे स्टूडेंट्स के ऊपर आधारित है. आईएमडीबी ने इस वेब सीरीज को 9 रेटिंग दी है.
एस्पिरेंट्स
साल 2021 में आई इस वेब सीरीज की कहानी यूपीएसी एस्पिरेंट्स पर आधारित है. आईएमडीबी पर इसे 9.2 रेटिंग मिली है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)