IMDb Top 10 Most Popular Indian Web Series 2022: IMDb ने 2022 की टॉप 10 सबसे ज्यादा पॉपुलर इंडियन वेब सीरीज की अनाउंसमेंट कर दी है. इस लिस्ट में ‘पंचायत,’ ‘दिल्ली क्राइम’, ‘रॉकेट बॉयज़’ और ‘ह्यूमन’ जैसे टाइटल शामिल हैं. यूट्यूब चैनल द टाइमलाइनर्स पर ‘एनसीआर डेज’, एमएक्स प्लेयर्स ‘कैंपस डायरीज’ और टीवीएफप्लेज ‘कॉलेज रोमांस’ भी इस लिस्ट में शामिल हैं.
इस लिस्ट के लिए 1 जनवरी से 7 नवंबर के बीच देश में जारी की गई सभी वेब सीरीज को देखा गया, जिनकी एवरेज IMDb यूजर रेटिंग 7 या उससे ज्यादा और कम से कम 10,000 वोट थे.
IMDb टॉप 10 वेब सीरीज 2022 की लिस्ट
- पंचायत
- दिल्ली क्राइम
- रॉकेट बॉयज़
- ह्यूमन
- अपहरण
- गुल्लक
- एनसीआर डेज
- अभय
- कैंपस डायरी
- कॉलेज रोमांस
शेफाली शाह की दो सीरीज लिस्ट में हैं शामिल
बता दें कि शेफाली शाह ने इस साल नेटफ्लिक्स पर ‘डार्लिंग्स’ भी हिट दी थी और उनकी टॉप वेब सीरीज 2022 की लिस्ट में दो सीरीज शामिल हैं. ‘दिल्ली क्राइम’ के अलावा शेफाली शाह की ‘ह्यूमन’ भी IMDb टॉप 10 वेब सीरीज 2022 लिस्ट में शामिल है. ‘ह्यूमन’ ड्रग ट्रायल के एक गंभीर विषय से जुड़ी थी, जिसमें कीर्ति कुल्हारी भी थीं. यह डिज़्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई थी.
साल 2022 में कई वेब सीरीज की सेकेंट इंस्टॉलमेंट हुई रिलीज
साल 2022 में कई वेब सीरीज की दूसरी इंस्टॉलमेंट जारी की गई थी. इनमें पंचायत, दिल्ली क्राइम और गुल्लक से सभी सीजन 2 थे. कुणाल का अभय हालांकि सीजन 3 था. इन सभी ने ऑडियंस को काफी एंटरटेन किया.