Independence Day 2023: 15 अगस्त पर हर किसी के मन में देशभक्ति से भरा जज्बा होता है. ऐसे में लंबे वीकेंड पर लोग ऐसी देशभक्ति से भरी फिल्में और वेब सीरीज ही देखना चाहते हैं. तो चलिए आज उन्हीं वेब सीरीज पर एक नजर डालते हैं जो आपमें देशभक्ति का जज्बा भर देंगी.
द फैमिली मैन- सीजन 1 और 2
जासूसी थ्रिलर एक ऐसे व्यक्ति (मनोज बाजपेयी) की कहानी है जो राष्ट्रीय जांच एजेंसी के लिए काम करता है और उसे अपने सिक्रेट मिशन से अपने परिवार की सुरक्षा के साथ देश को आतंकवाद से बचाने के बीच संतुलन बनाना होता है. इस वेब सीरीज के दो सीजन हैं और इसे अमेज़न प्राइम पर देखा जा सकता है. इस वेब सीरीज को काफी प्रशंसा मिली है.
रॉकेट बॉयज
ये सीरीज दो असाधारण लोगों, डॉ. होमी जहांगीर भाभा और डॉ. विक्रम अंबालाल साराभाई की कहानी है. जिन्होंने अंतरिक्ष कैडेटों को तैयार कर भारत के इतिहास में नाम दर्ज कर दिया. ये सीरीज उनके करीबी रिश्ते, निस्वार्थता और दृढ़ता के साथ-साथ भारत के पहले रॉकेट लॉन्च में उनके योगदान को बताती है.
स्पेशल OPS और OPS ऑप्स 1.5- द हिम्मत स्टोरी
ये सीरीज जासूसी, एक्शन, ड्रामा और भारत में हुई कई सच्ची आतंकवादी घटनाओं पर आधारित है. ये हिम्मत सिंह और उनकी टीम की कहानी है, जो भारतीय खुफिया एजेंसी का हिस्सा होते हैं. के के मेनन अभिनीत और नीरज पांडे द्वारा निर्देशित ये सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखी जा सकती है.
अवरोध- सीजन 1 और 2
ये सीरीज पैरा एसएफ के नेता मेजर विदीप सिंह पर आधारित है. जो 2016 में हुए उरी अटैक और उसके बाद हुई सर्जिकल स्ट्राइक की एक काल्पनिक कहानी बताती है. ये वेब सीरीज शिव अरूर और राहुल सिंह की इंडियाज मोस्ट फियरलेस के पार्ट "वी डोंट रियली नो फियर" पर आधारित है. जो सोनी लिव पर देखी जा सकती है.
रेजिमेंट डायरीज
भारतीय सेना कई रेजिमेंटों का एक परिवार है, जिनमें से हर परिवार का अपना इतिहास, पहचान और गौरवशाली परंपराएं हैं. रेजिमेंट डायरीज भारतीय सेना की उन्हीं लोगों द्वारा बताई गई कहानी है, जो अपने सीनियर्स द्वारा किए गए कारनामों को याद करते हैं. ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है.