India Lockdown Releasing On OTT: फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर की अपकमिंग फिल्म 'इंडिया लॉकडाउन' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. कोरोना महामारी और लॉकडाउन जैसे गंभीर मुद्दे पर आधारित ये फिल्म 'जी फाइव' पर रिलीज होने वाली है. फिल्म के फर्स्ट लुक के साथ इसकी रिलीज डेट की भी घोषणा हो चुकी है. 'इंडिया लॉकडाउन' में एक्टर प्रतीक बब्बर (Prateek Babbar) लीड रोल में हैं. 


Corona वायरस से फैली महामारी के चलते पूरी दुनिया में लॉकडाउन लगाया गया था. इस बीमारी ने करोड़ों लोगों की जान ले ली थी. भारत बंद के चलते आम लोगों को बहुत सी परेशानियां झेलनी पड़ी थीं. इसी लॉकडाउन पर बनी मधुर भंडारकर की अगली फिल्म 'इंडिया लॉकडाउन' ओटीटी पर जल्द रिलीज होने वाली है.  डॉ. जयंतीलाल गड़ा के पेन स्टूडियो ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. 


इंडिया लॉकडाउन अगले महीने 2 दिसंबर, 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-फाइव (Zee5) पर रिलीज होगी. मेकर्स ने लॉकडाउन की रिलीज डेट का एलान करते हुए फिल्म का नया पोस्टर भी जारी कर दिया है. फिल्म में एक्टर प्रतीक बब्बर लीड रोल में हैं, प्रतीक के अलावा, एक्टर प्रकाश बेलावाड़ी, आहना कुमार, श्वेता बसु प्रसाद, सई ताम्हणकर भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं.  फिल्म के पोस्टर में सभी स्टार्स बेहद अलग अंदाज में एक बड़े ताले में खड़े हुए नजर आ रहे हैं. ताले को चेन से बांधा हुआ है. 






सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग लॉकडाउन में ही की गई थी. फिल्म की लॉकेशन की बात करें तो इसे मुंबई और आसपास के इलाकों में शूट किया गया है. 


यह भी पढ़ें- Katrina Kaif की 'फोन भूत' को क्रिटिक ने बताया 'डिजास्टर', फैंस बोले- भगवान के लिए अपना रिव्यू बंद करो