ओटीटी पर रिलीज होने जा रही कमल हासन की फ्लॉप फिल्म ‘इंडियन 2’, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है
Indian 2 Will Release On OTT: कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है. हालांकि फिल्म थिएटर्स में आने के महज एक महीने बाद ही ओटीटी पर आ रही है.
![ओटीटी पर रिलीज होने जा रही कमल हासन की फ्लॉप फिल्म ‘इंडियन 2’, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है indian 2 ott release date and time kamal haasan film release on netflix but not in hindi ओटीटी पर रिलीज होने जा रही कमल हासन की फ्लॉप फिल्म ‘इंडियन 2’, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/05/1b018a0a45656661b899f34cf64fb1b317228295366981014_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian 2 Will Release On OTT: कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 बीते महीने में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. मेकर्स को उम्मीद थी कि यह फिल्म थिएटर्स में कहर ढाएगी, क्योंकि इसकी ओरिजनल यानि पहली किस्त ने कमाल कर दिया था और थिएटर्स में जमकर नोटों की बारिश हुई थी. हालांकि इस फिल्म के साथ ऐसा नहीं हुआ और यह फ्लॉप हो गई. अब मेकर्स इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने जा रहे हैं. लेकिन ओटीटी पर रिलीज होने में भी एक ट्विस्ट है, चलिए जानते हैं कि क्या मसला है.
हिंदी में नहीं आएगी इंडियन 2
इंडियन 2 डिजास्टर साबित हो चुकी है. ऐसे में मेकर्स इस फिल्म को थिएटर्स में रन करने के एक महीने के अंदर ही ओटीटी पर रिलीज कर रहे हैं. फिल्म नेटफ्लिक्स पर आ रही है. रविवार को नेटफ्लिक्स ने घोषणा की कि ‘इंडियन 2’ उनके ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी को छोड़कर कई भाषाओं में प्रीमियर होगी. इंडियन (1996) का सीक्वल इंडियन 2, 9 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा.
View this post on Instagram
नेटिजन्स ने किया ट्रोल
नेटफ्लिक्स ने पोस्टर शेयर करने के साथ घोषणा की और लिखा, ‘बकल अप’, इंडियन थाथा फिर से सिस्टम को चुनौती देने के लिए वापस आ गया है. इंडियन 2, 9 अगस्त को तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है’. जैसे ही यह की गई वैसे ही कई नेटिजन्स ने फिल्म को बहुत जल्दी रिलीज करने के लिए इसका मजाक उड़ाया. कुछ नेटिजन्स ने फिल्म को हिंदी में रिलीज न किए जाने पर भी इसकी जमकर आलोचना की है. एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, ‘गो बैक इंडियन’. एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘हिंदी में कब आएगी इंडियन 2’. एक यूजर ने लिखा, ‘थाथा ओटीटी में बहुत जल्दी आ गए’. एक और यूजर ने कहा, ‘बकवास फिल्म, इंडियन 1, 10 गुना बेहतर थी’.
इंडियन 2 की बॉक्स ऑफिस पर कमाई
कमल हासन की इंडियन 2 को 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. लेकिन क्रिटिक्स और लोगों को इस फिल्म को नेगेटिव व्यूज ही मिले थे. करीब 250 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में मुश्किल से 147 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस फिल्म के साथ यह भी कहा गया कि इंडियन 2 के बाद इंडियन 3 आएगी और फिल्म की कुछ झलक इंडियन 2 के साथ दिखाई भी गई हैं.
120 करोड़ में खरीदने का राजी नहीं नेटफ्लिक्स
ट्रैक टॉलीवुड की रिपोर्ट की मानें तो नेटफ्लिक्स ने इंडियन 2 के स्ट्रीमिंग राइट्स 120 करोड़ में हासिल किए और थिएट्रिकल रिलीज से पहले पेमेंट भी दे दिया था, लेकिन कमल हासन की यह फिल्म पूरी तरह से डिजास्टर साबित हो चुकी है. यही वजह है कि अब नेटफ्लिक्स का कहना है कि वह 120 करोड़ के सौदा पर सहमत नहीं है और अपने पैसे का एक बड़ा हिस्सा वापस चाहता है.
यह भी पढ़ें: शाहरुख खान के बेटे का रोल निभा चुकी है ये एक्ट्रेस, अब ओटीटी पर मचाती हैं धमाल, जानें कौन हैं वो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)