(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Indian 2 की ओटीटी रिलीज पर फंसा पेंच, मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने भेजा लीगल नोटिस
Indian 2 OTT Release In Trouble: कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 थिएटर्स में आने के छह महीने के बाद ही ओटीटी पर आ गई है. इसको लेकर मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया लीगल नोटिस भेजा है.
Indian 2 OTT Release In Trouble: कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन 2’ के लिए यह कहना उचित होगा कि शायद इसके दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं. यही वजह है कि जब से फिल्म रिलीज हुई है और जब से इसके ओटीटी पर आने की बात चल रही है, तब से इसमें कोई न कोई पेंच फंस रहा है.
कभी ओटीटी प्लेटफॉर्म आधे पैसे देने की बात कर रहा है तो कभी ओटीटी रिलीज की तारीख देर से अनाउंस की जा रही है. अब खबर आ रही है कि मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने ‘इंडियन 2’ की टीम को ओटीटी रूल्स फॉलो न करने के लिए लीगल नोटिस भेजा है. ‘इंडियन 2’, 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी.
‘इंडियन 2’ को मिला लीगल नोटिस
शंकर और कमल हासन ने अपनी 1997 की कल्ट फिल्म ‘इंडियन’ के सीक्वल पर काम किया और 12 जुलाई, 2024 को ‘इंडियन 2’ को दर्शकों के सामने पेश किया. फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई.
पहले से तय नियमों के अनुसार निर्माताओं ने रिलीज के 4 सप्ताह बाद तमिल और तेलुगु में फिल्म के डिजिटल प्रीमियर करने का फैसला किया. इसके बाद फिल्म के हिंदी डब वर्जन को भी 6 सप्ताह से कम समय में डिजिटल रिलीज के लिए कहा गया.
‘इंडियन 2’ ने नहीं किया ओटीटी नियमों का पालन
अब पिंकविला की मानें तो मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने ओटीटी नियमों का उल्लंघन करने के लिए ‘इंडियन 2’ की टीम को कानूनी नोटिस भेजा है. “मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने हिंदी में फिल्मों की थिएट्रिकल रिलीज के लिए कुछ नियम बनाए हैं.
नियमों के अनुसार निर्माताओं को 8 सप्ताह के बाद ही ओटीटी पर फिल्म को रिलीज करना होगा. जो लोग निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करेंगे, उन्हें टॉप 3 नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन- पीवीआर आइनॉक्स और सिनेपॉलिस में रिलीज नहीं मिलेगी. ‘इंडियन 2’ ने इन दिशा-निर्देशों पर सहमति जताई थी और राष्ट्रीय चेन में रिलीज हासिल की थी.’
ओटीटी पर 6 हफ्ते में आई 'इंडियन 2'
पिंकविला के सूत्र ने कहा, ‘मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन यह जानकर हैरान रह गया कि ‘इंडियन 2’ का हिंदी वर्जन अब नेटफ्लिक्स पर निर्धारित 8 हफ्ते से बहुत पहले ही स्ट्रीम हो रहा है. ‘इंडियन’ को 6 सितंबर को स्ट्रीम किया जाना चाहिए था, लेकिन यह पहले से ही ऑन एयर है और यह पावर प्लेयर्स को पसंद नहीं आया है.’
यह भी पढ़ें: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने थामा बल्ला और मैदान में उतरीं रकुल प्रीत, National Sports Day को सेलेब्स ने ऐसे किया सेलिब्रेट