इंडिया की सबसे Expensive वेब सीरीज कौन सी है? पठान और एनिमल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से भी ज्यादा था बजट
Indian Expensive Web Series: मेकर्स लोगों की पसंद को ध्यान में रखते हुए इन दिनों वेब सीरीज पर करोड़ों रुपये खर्च कर रहे हैं. तो चलिए जानते हैं कि भारत की सबसे महंगी सीरीज कौन सी है.
Indian Expensive Web Series: जैसे-जैसे वक्त बदल रहा है, लोगों के मनोरंजन का जरिया भी बदल गया है. अब लोग फिल्में देखने के लिए सिर्फ थिएटर्स का इंतजार नहीं करते हैं. बल्कि अब ओटीटी पर उनके देखने के लिए बहुत सारा कंटेट मौजूद है. बहुत सारी बड़ी फिल्में और सीरीज ओटीटी पर हर हफ्ते रिलीज होती रहती हैं. इन फिल्मों और सीरीज की ओटीटी से करोड़ों की कमाई होती है. यही वजह है कि आज मेकर्स इन सीरीज के लिए करोड़ों रुपये का बजट भी खर्च कर रहे हैं. आज इस रिपोर्ट में हम आपको भारत की सबसे महंगी सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका बजट पठान और एनिमल जैसी फिल्मों से भी ज्यादा था.
कौन है भारत की सबसे महंगी सीरीज
साल 2018 में जब नेटफ्लिक्स भारत में अपने पैर पसार रहा था, उस वक्त नेटफ्लिक्स ने अपने ओरिजनल कंटेंट और बड़े प्रोजेक्ट एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर बाहुबली फिल्म सीरीज के स्पिनऑफ/प्रीक्वल की घोषणा की. सीरीज का नाम था बाहुबली: बिफोर द बिगनिंग. कहा जाता है कि यह सीरीज आनंद नीलकंठन द्वारा लिखी गई किताबों पर आधारित थी. यह फिल्म में राम्या कृष्णन द्वारा निभाए गए किरदार शिवगामी पर आधारित थी.
बाहुबली में मेकर्स ने खर्चे इतने करोड़
इस सीरीज में पहले मृणाल ठाकुर को युवा शिवगामी के रूप में लिया गया था. 2018 में फिल्मांकन शुरू होने पर राहुल बोस और अतुल कुलकर्णी भी ऑनबोर्ड आए. तब इसपर 100 करोड़ रुपये खर्च हो चुके थे. बाद में साल 2021 में नेटफ्लिक्स ने नए सिरे से शुरुआत करने का फैसला किया और मृणाल ठाकुर को बाहर करके वामिका गब्बी को लेकर नई सीरीज तैयार की गई. रिपोर्ट में कहा गया कि इसकी लागत 200 करोड़ रुपये थी, वहीं सीरीज में कुल 300 करोड़ रुपये का खर्चा आया था.
इन फिल्मों के बजट से भी ज्यादा बाहुबली का बजट
बाहुबली बिफोर द बिगनिंग 300 करोड़ रुपये में बनी सबसे महंगी वेब सीरीज है. इसके बाद आईं इंडियन पुलिस फोर्स और हीरामंडी का बजट 200 करोड़ रुपये है. यह सीरीज कई भारतीय ब्लॉकबस्टर भारतीय फिल्मों की तुलना में भी महंगी है. भारतीया फिल्मों की बात करें तो एनिमल का बजट 100 करोड़ रुपयो, डंकी 180 करोड़ रुपये, फाइटर और पठान का बजट भी 250 करोड़ रुपये ही है.