Indian Police Force Online Leaked: रोहित शेट्टी की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फ़ोर्स’ ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और विवेक ओबेरॉय ने लीड रोल प्ले किया है. इनके अलावा ईशा तलवार, निकितिन धीर और श्वेता तिवारी ने भी सीरीज में अहम भूमिका निभाई है. वहीं इस सीरीज को स्ट्रीमिंग के बाद दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है. इन सबके बीच मेकर्स के लिए झटका देने वाली खबर आ रही है. दरअसल इंडियन पुलिस फ़ोर्स के प्रीमियर के कुछ घंटों बाद ही यह ऑनलाइन लीक हो गई है.
‘इंडियन पुलिस फ़ोर्स’ ऑनलाइन हुई लीक
‘इंडियन पुलिस फ़ोर्स’ आज ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई है. हालांकि रोहित शेट्टी की ये सीरीज अपने प्रीमियर के कुछ घंटों बाद ही पायरेसी की शिकार हो गई है. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक ‘इंडियन पुलिस फ़ोर्स’ फुल एचडी प्रिंट में कईं टोरेंट साइट्स जैसे टेलीग्राम, तमिल रॉकर्स, फिल्मीरैप ऑनलाइनसीरीज़वॉच, 123सीरीज़, 123सीरीज़रूलज़, फ़िल्मीज़िला पर फ्री में डाउनलोड करने के लिए अवेलेबल है.
‘इंडियन पुलिस फ़ोर्स’ को ऑडियंस से मिला मिक्स्ड रिस्पॉन्स
‘इंडियन पुलिस फ़ोर्स’ सीरीज को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है. कुछ को एक्शन सीन और परफॉर्मेंस काफी पसंद आई है तो वहीं कुछ कुछ को ये उबाऊ लगी है. गौरतलब है कि बतौर निर्देशक यह रोहित शेट्टी की पहली वेब सीरीज है.
क्या है ‘इंडियन पुलिस फ़ोर्स’ की कहानी
‘इंडियन पुलिस फ़ोर्स’ सीरीजदिल्ली पुलिस अधिकारी कबीर मलिक के बारे में है, जो घातक आतंकवादी जरार से लड़ने के मिशन पर निकलता है. राष्ट्र की सुरक्षा के लिए कबीर ने जरार का पीछा कैसे किया, उसे क्या बलिदान देना पड़ा? इस थ्रिलिंग स्क्रीनप्ले में ये सब दिखाया गया है.
‘इंडियन पुलिस फ़ोर्स’ स्टार कास्ट
लेटेस्ट वेब-सीरीज़ में सिद्धार्थ मल्होत्रा, विवेक ओबेरॉय, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, शरद केलकर, ईशा तलवार, मय्यंक टंडन, मुकेश ऋषि, ऋतुराज सिंह, मृणाल कुलकर्णी, श्वेता तिवारी, निकितिन धीर, वैदेही परशुरामी, प्रदीप काबरा, सुचित्रा बांदेकर, विपुल देशपांडे, ललित परिमू, करणवीर मल्होत्रा, और सूरज ओहरी ने अहम किरदार निभाया है.
वेब सीरीज़ को रोहित शेट्टी, संदीप साकेत, अनुषा नंदकुमार, आयुष त्रिवेदी, विधि घोडगांवकर, संचित बेद्रे ने लिखा है. इस एक्शन थ्रिलर का निर्देशन रोहित शेट्टी और सुशांत प्रकाश ने किया है. लिजो जॉर्ज-डीजे चेतस ने कंप्लीट साउंडट्रैक और संगीत तैयार किया है.
ये भी पढ़ें: 'जय श्री राम' का नारा लगाकर Annapoorani विवाद पर नयनतारा ने मांगी माफी, कहा- भावनाओं को आहत करना मकसद नहीं था