Vir Das Landing On OTT: कॉमेडियन और एक्टर वीर दास ने इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है सोमवार सुबह (अमेरिका में रविवार रात) को वीर दास के एमी अवॉर्ड जीतने की खबर ने फैंस को खुश कर दिया.  वीर दास को  'वीर दास लैंडिंग' के लिए  एमी इंटरनेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है. कॉमेडियन ने ब्रिटिश किशोर सिटकॉम डेरी गर्ल्स के साथ इस पुरस्कार को शेयर किया है. दोनों के बीच अवॉर्ड के लिए बराबर की टक्कर थी. चलिए जानते हैं एमी अवॉर्ड 2023 से सम्मानित 'वीर दास लैंडिंग' को ओटीटी पर कहां देखा जा सकता है.


'वीर दास लैंडिंग' ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर है अवेलेबल
वीर दास लैंडिंग एक कॉमेडी स्पेशल यानी एक अनस्क्रिप्टेड स्टैंड अप कॉमेडी शो है. इस शो में कॉमेडियन वीर दास ह्यूमर एड करते हुए अपनी लाइफ और एक्सपीरियंस के बारे में बात करते हैं. ये कॉमेडी शो वर्ल्डलाइड ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग कर रहा है. अपने चौथे नेटफ्लिक्स स्पेशल में वीर दास एक शो प्रेजेंट करते कि घर की तलाश में वास्तव में ग्लोबल होने का क्या मतलब है.


कौन हैं वीर दास
बता दें कि वीर दास एक कॉमेडियन, एक्टर और म्यूजिशियन हैं. उन्होंने 35 नाटकों, 100 से ज्यादा स्टैंड-अप शो, 18 फिल्मों, आठ टीवी शो और छह कॉमेडी स्पेशल में काम किया है. सिनेप्रेमियों के बीच उन्हें दिल्ली बेली जैसी फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता है, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नॉमिनेशन मिला था. वे गो गोवा गॉन में भी नजर आए थे. उनकी फिल्म क्रेडिट में नमस्ते लंदन, लव आज कल और शिवाय भी शामिल हैं.


 वीर दास टीवी शो द कर्स ऑफ किंग टुट्स टॉम्ब, मुंबई कॉलिंग, व्हिस्की कैवेलियर और फ्रेश ऑफ द बोट में नजर आ चुके हैं. नेटफ्लिक्स के लिए उनके कॉमेडी शो में हसमुख, एब्रॉड अंडरस्टैंडिंग, लूज़िंग इट, वीर दास: इनसाइड आउट और वीर दास: आउटसाइड इन शामिल हैं.


यह भी पढ़ें- बॉलीवुड का राइजिंग सुपरस्टार, जिसने 12 साल के करियर में बना ली अकूत संपत्ति, इन 5 महंगी चीजों का है मालिक