Ishq Vishk Rebound OTT Release Date & Time: मैडॉक फिल्म्स की ‘मुंज्या’ की सफलता के बाद, पिछले हफ्ते एक और मिड-बजट फिल्म रिलीज हुई थी. ये फिल्म शाहिद कपूर और अमृता राव की 2003 की सुपरहिट ‘इश्क विश्क’ की सीक्वल ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ है. हालांकि इस रोमांटिक ड्रामा को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों से बेहद ठंडा रिस्पॉन्स मिला है. थिएटर्स में तो ये फिल्म कमाल नहीं कर पाई ऐसे में चलिए जानते हैं ये फिल्म ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी?


ओटीटी पर कब रिलीज होगी ‘इश्क विश्क रिबाउंड’?
इश्क विश्क रिबाउंड अच्छी चर्चा के बीच 21 जून को रिलीज हुई थी. हिट म्यूजिक और फ्रेंचाइजी फैक्टर की वजह से दर्शकों को इस फिल्म की रिलीज का इंतजार था. हालांकि ये फिल्म शाहिद-अमृता वाली इश्क-विश्क जैसा जादू नहीं चला पाई.जहां ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमजोर प्रदर्शन कर रही है, वहीं फिल्म देखने वालों का एक वर्ग इसे ओटीटी पर देखने के लिए एक्साइटेड है और जानना चाह रहे हैं कि रोमांटिक ड्रामा इश्क विश्क रिबाउंड कब और कहां ऑनलाइन स्ट्रीम होगी?


रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म थिएट्रिकल डेब्यू के दो महीने बाद स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे सकती है. यानी इश्क विश्क रिबाउंड की ओटीटी रिलीज डेट अगस्त 2024 हो सकती है. हालांकि इसकी स्ट्रीमिंग रिलीज की ऑफिशियल डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है.


इश्क विश्क रिबाउंड’ ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ ओटीटी के दिग्गज प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए अवेलेबल हो सकती है. यह अटकलें पेन मरुधर एंटरटेनमेंट के फिल्म के डिस्ट्रिब्यूशन की वजह से क्रिएट हुई हैं, क्योंकि उन्होंने हाल ही में क्रू को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया है. अगर यही पैटर्न जारी रहा तो इश्क विश्क रिबाउंड भी इसी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर सकती है. हालांकि मेकर्स ने अभी तक किसी ऑफिशियल ओटीटी रिलीज़ डेट या स्ट्रीमिंग पार्टनर की अनाउंसमेंट नहीं की है.



इश्क विश्क रिबाउंड’ का क्या है प्लॉट और कास्ट
‘इश्क विश्क रिबाउंड’ दो दोस्तों की कहानी है, जो अकेले होने के बाद एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं. हालांकि, इस नए रोमांस से उनके फ्रेंड्स के ग्रुप में प्रॉब्लम क्रिएट हो जाती है. फिल्म में रोहित सराफ, पश्मीना रोहन, नायला ग्रेवाल, जिबरान खान, कुशा कपिला, सुप्रिया पिलगांवकर, शताफ फिगार, शीबा चड्ढा और अनीता कुलकर्णी सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. निपुण धर्माधिकारी द्वारा निर्देशित यह फिल्म धर्माधिकारी, वैशाली नाइक, विनय छावल और केतन पेडगांवकर द्वारा को-राइट की गई है.


यह भी पढ़ें: Kalki 2898 AD BO Collection In Hindi Version: साल की सबसे बड़ी ओपनर बनी प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’, तोड़ा ऋतिक की 'फाइटर' का रिकॉर्ड