Jackie Shroff Work With Shah Rukh Khan: शाहरुख खान की 'पठान (Pathaan)' ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर एक से बढ़कर एक बड़े रिकॉर्ड बना दिए हैं. शाहरुख की इस मूवी को दर्शकों (Viewers) का अपार प्यार मिल रहा है. हालांकि इस फिल्म से पहले भी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी कई और मूवीज से भी तहलका मचा चुके हैं. ऐसी ही एक फिल्म में शाहरुख खान ने फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) के शानदार अभिनेता (Actor) जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) के साथ काम कर दर्शकों का दिल जीत लिया था. दोनों ही एक्टर्स (Actors) की एक्टिंग ने व्यूवर्स (Viewers) का दिल जीत लिया था. शाहरुख और जैकी की उस बेहतरीन मूवी का आप भी ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर मजा ले सकते हैं.
इस फिल्म में किया था काम
शाहरुख खान और जैकी श्रॉफ ने वैसे तो कई फिल्मों में काम किया है लेकिन दोनों ही एक्टर्स की साथ आई किसी फिल्म को याद किया जाता है तो उस शानदार मूवी का नाम 'देवदास (Devdas)' है. इस फिल्म में जैकी श्रॉफ ने शाहरुख के दोस्त 'चुन्नी बाबू' का रोल कर धमाल मचा दिया था. जैकी ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों का दिल खुश कर दिया था. 'देवदास' को एक्टर्स के फैंस आज भी बहुत चॉव के साथ देखना पसंद करते हैं.
इस प्लेटफॉर्म पर लें मूवी का मजा
जैकी श्रॉफ और शाहरुख खान के फैंस इस शानदार मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो (Prime Video) पर देख सकते हैं.
फिल्म की स्टारकास्ट
संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के द्वारा डायरेक्ट 'देवदास (Devdas)' में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), किरण खेर जैसे दिग्गज कलाकारों ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग (Acting) का जलवा दिखाया था.
'ब्लैक पैंथर 2' से पहले मार्वल की ये धांसू मूवीज कर देंगी आपका दिल खुश, देखे इन प्लेटफार्म पर