मनोज बाजपेयी की The Family Man 3 में इस खास एक्टर की एंट्री, OTT का है बादशाह!
The Family Man S3 Cast: मनोज बाजपेयी की सुपरहिट वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' का सीजन 3 जल्द ही आएगा. इसकी शूटिंग शुरू है और अब खबर है कि इस सीरीज में एक और कमाल के एक्टर की एंट्री होने वाली है.
![मनोज बाजपेयी की The Family Man 3 में इस खास एक्टर की एंट्री, OTT का है बादशाह! Jaideep Ahlawat joins manoj bajpayee show family Man Season 3 prime video मनोज बाजपेयी की The Family Man 3 में इस खास एक्टर की एंट्री, OTT का है बादशाह!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/19/9cadc7ea45b6ae858e608015624529271726749595793950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Family Man S3 Cast: ओटीटी सबसे कामयाब वेब सीरीज में एक 'द फैमिली मैन' का तीसरा सीजन आने वाला है. जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार हो रहा है और ऐसे में आपकी एक्साइटमेंट को मेकर्स ने बढ़ाने के लिए एक नए स्टार को सरीज में लिया है. उस स्टार का नाम जयदीप अहलावत है जो बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर हैं और कई सुपरहिट वेब सीरीज में काम कर चुके हैं.
प्राइम वीडियो की बेस्ट वेब सीरीज में 'द फैमिली मैन' ने लोगों का दिल जीता और अब जयदीप अहवाल इस सीरीज को और भी रोमांचित करने वाले हैं. ओटीटी पर जयदीप अहवालत को काफी पसंद भी किया जाता है.
जयदीप अहलावत के आने के बाद मनोज बाजपेयी के शो को लेकर लोगों में और ज्यादा एक्साइटमेंट बढ़ने वाली है, क्योंकि जयदीप अहलावत एक बेहतरीन एक्टर हैं और अपने हर किरदार में जान फूंक देते हैं. 'जानेजान' फिल्म में उनकी कोस्टार करीना कपूर ने उनकी एक्टिंग को लेकर कहा था कि जब उन्होंने जयदीप की एक्टिंग देखी तो उनके होश उड़ गए थे.
'द फैमिली मैन 3' में जयदीप अहलावत की एंट्री
बॉलीवुड हंगामा की खबर के मुताबिक, 'द फैमिली मैन 3' में जयदीप अहलावत की एंट्री हो गई है. इस सुपरहिट वेब सीरीज के तीसरे सीजन में मनोज बाजपेयी के साथ जयदीप अहलावत भी नजर आएंगे. रिपोर्ट्स में ये बात सामने आ गई है कि जयदीप अहलावत ने कास्ट ज्वाइन कर लिया है और शूट भी शुरू हो चुका है.
रिपोर्ट्स में बताया गया, 'द फैमिली मैन 3' को ज्वाइन करने के बाद जयदीप अहलावत ने शूटिंग शुरू कर दी है. नॉर्थ-ईस्ट के नागालैंड में 'द फैमिली मैन 3' की शूटिंग शुरू है. जयदीप अहलावत शूट का पार्ट बन चुके हैं और इस सीरीज को 2025 की शुरुआत में रिलीज किया जा सकता है.
View this post on Instagram
'द फैमिली मैन' के दो सीजन रहे सुपरहिट
साल 2019 में 'द फैमिली मैन' का पहला सीजन रिलीज हुआ था. इसका दूसरा सीजन साल 2021 में रिलीज हुआ था और ये दोनों सीजन सुपरहिट रहा है. अब फैंस को तीसरे सीजन का इंतजारर है जो जल्द रिलीज होगा. 'द फैमिली मैन' के दोनों सीजन में मनोज बाजयेपी का कमाल देखने को मिला लेकिन अब तैयार हो जाइए कि जयदीप अहलावत का जबरदस्त अभिनय भी देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan क्यों पहनते हैं 'गंदे जूते'? वजह का हुआ खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)