Jaideep Ahlawat Physical Transformation For Maharaj: आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने फिल्म 'महाराज' से बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है. फिल्म 22 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. 'महाराज' को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म में जुनैद खान के अलावा एक्टर जयदीप अहलावत भी अहम रोल में हैं. जयदीप ने हाल ही में खुलासा किया कि 'महाराज' के लिए उन्होंने काफी वजन घटाया है.


जयदीप अहलावत ने एक इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए बताया कि फिल्म 'महाराज' में अपने कैरेक्टर के लिए उन्होंने करीब 27 किलो वजन घटाया है. कुछ कोलाज फोटोज शेयर करते हुए जयदीप ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से पहले और बाद की बॉडी की झलक दिखाई है. इसके साथ ही अपने कोच को शुक्रिया भी कहा है.






5 महीने में घटाया 27 किलो वजन!
ट्रांसफॉर्मेशन कंपैरिजन करती हुईं तस्वीरों के साथ जयदीप अहलावत ने पोस्ट में लिखा- '109.7 किलोग्राम से 83 किलोग्राम घटाया, 5 महीने में. ये 'महाराज' की रोल के लिए फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन है. मुझ पर विश्वास करने के लिए प्रज्वल सर को धन्यवाद.'


'महाराज' के डायरेक्टर ने की तारीफ
जयदीप अहलावत की इस पोस्ट पर 'महाराज' के डायरेक्टर सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा ​​ने भी कमेंट करके उन्हें सराहा है. डायरेक्टर ने लिखा- 'भाई, आपने इस रोल और कैरेक्टर के लिए जो डेडिकेशन और समर्पण दिखाया है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है! हमेशा आपका कर्जदार रहेगा.' इसके अलावा एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और सिद्धार्थ ने भी जयदीप के पोस्ट पर कमेंट किया है.






'महाराज' में जयदीप अहलावत का रोल
आदित्य चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'महाराज' 1862 के 'महाराज' लिबेल केस पर बेस्ड है. फिल्म में जुनैद खान ने कारसीदास मुलजी का किरदार निभाया है, जो स्वतंत्र भारत में महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ने वाले एक पत्रकार और समाज सुधारक थे. वहीं जयदीप अहलावत ने वल्लभाचार्य संप्रदाय के प्रमुखों में से एक जदुनाथजी बृजरतनजी महाराज का किरदार निभाया है. इसके अलावा शालिनी पांडे और शरवरी वाघ भी फिल्म का हिस्सा हैं.


ये भी पढ़ें: कौन हैं रचित सिंह, जिन्हें डेट कर रही हैं हुमा कुरैशी? सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल की शादी में रूमर्ड कपल ने दिए एक साथ पोज