रजनीकांत की 'जेलर' का नहीं हो रहा वेट? इस फिल्म से पहले OTT पर एन्जॉय करें सुपरस्टार की ये मूवीज
Rajinikanth: रजनीकांत अपनी अपकमिंग फिल्म 'जेलर' से धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. एक्टर के तमाम फैंस इस मूवी से पहले ओटीटी पर मौजूद उनकी 'मुल्लुम मलारुम' के साथ इन फिल्मों को देख सकते हैं.
![रजनीकांत की 'जेलर' का नहीं हो रहा वेट? इस फिल्म से पहले OTT पर एन्जॉय करें सुपरस्टार की ये मूवीज Jailer Fame Rajinikanth Mullum Malarum to Chandramukhi and Others Top Movies on Aha Prime Video Disney Plus Hotstar and Others OTT Platform रजनीकांत की 'जेलर' का नहीं हो रहा वेट? इस फिल्म से पहले OTT पर एन्जॉय करें सुपरस्टार की ये मूवीज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/02/dd60534db33f4a41b6876905315a681f1680452736320462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jailer Fame Rajinikanth Top Movies On OTT: फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में रजनीकांत का नाम बहुत ही रेस्पेक्ट के साथ लिया जाता है. रजनीकांत (Rajinikanth) बहुत जल्द अपनी अपकमिंग फिल्म 'जेलर (Jailer)' से धमाल मचाते हुए नजर आने वाले हैं. एक्टर (Actor) के लाखों चाहने वालों को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. हालांकि इस अपकमिंग मूवी से पहले उनके तमाम फैंस ओटीटी (OTT) पर अवेलेबल उनकी 'मुल्लुम मलारुम (Mullum Malarum)' से लेकर 'चन्द्रमुखी (Chandramukhi)' तक इन मूवीज को मजा ले सकते हैं.
'मुल्लुम मलारुम (Mullum Malarum)'
इस फिल्म में रजनीकांत ने एक ऐसे आदमी का रोल निभाया है, जिसके एक इंसिडेंट में हाथ चला जाता है. मूवी में एक्टर की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया है. अहा (Aha) पर मौजूद इस फिल्म को आईएमडीबी ने 8.3 की रेटिंग दी है.
'थलपति (Thalapathi)'
प्राइम वीडियो पर मौजूद रजनीकांत की इस फिल्म को आईएमडीबी ने 8.5 की रेटिंग से नवाजा है. इस क्राइम फिक्शन में रजनीकांत गरीबो के हक की लड़ाई लड़ते हुए नजर आते हैं. इस मूवी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था.
'बाशा (Baasha)'
इस फिल्म में एक ऐसे आदमी की स्टोरी को दिखाया गया है जो क्राइम से बचना चाहता है. हालांकि जब उसका भाई क्राइम का शिकार होता है तो उसके अंदर का छिपा हुआ क्रिमिनल जिन्दा हो जाता है. आईएमडीबी ने 8.3 की रेटिंग लेने वाली ये फिल्म जियो सिनेमा पर मौजूद है.
'रोबोट (Robot)'
रजनीकांत के फैन के लिए ये फिल्म बहुत अच्छा ऑप्शन है. इस मूवी में एक्टर का ऐश्वर्या राय के साथ रोमांस काफी पसंद किया गया. ओटीटी व्यूअर्स इस मूवी को पर सननेक्स्ट पर देख सकते हैं.
'चन्द्रमुखी (Chandramukhi)'
डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर अवेलेबल इस हॉरर कॉमेडी को काफी पसंद किया गया था. रजनीकांत (Rajinikanth) के तमाम इस फिल्म (Movie) को बहुत ही चॉव के साथ देखना पसंद करत हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)